कुल पृष्ठ दर्शन : 275

You are currently viewing देख रहा है जग सारा उड़ान…

देख रहा है जग सारा उड़ान…

डॉ. कुमारी कुन्दन
पटना(बिहार)
******************************

आजाद भारत की उड़ान….

ऋषि-मुनियों की तपोभूमि,
पलता सनातन धर्म महान
बुद्ध, महावीर की जन्मस्थली,
काशी, मथुरा, वृंदावन धाम।
पत्थर भी यहाँ पूजे जाते,
पीपल, बरगद में भगवान
देख रहा है जग सारा,
आजाद भारत की उड़ान…॥

गंगा, यमुना और सरस्वती,
सींच धरा, करती ऊर्जावान
फल, फूल और अन्न-औषधि,
से पोषित करते हैं भगवान।
नित्य नई लालिमा से जग को,
सुशोभित करते हैं विवस्वान…
देख रहा है जग सारा,
आजाद भारत की उड़ान…॥

शिक्षित होंगे, शिक्षित करेंगे,
सर्वोपरि है जग में ज्ञान
स्वच्छ रहें, रहे सादा जीवन,
मानवता का भी हो सम्मान।
जग में लहरा रहा है परचम,
अपना भारत देश महान
देख रहा है जग सारा
आजाद भारत की उड़ान…॥

बढ़ चुके हैं अब अपने कदम,
मंजिल पर ही हम लेंगे दम
तकनीकी का बढ़ा है ज्ञान,
बोल रहा है अपना चंद्रयान।
हमने लहराया है परचम,
सारी दुनिया है हैरान।
देख रहा है जग सारा,
आजाद भारत की उड़ान…॥