कुल पृष्ठ दर्शन : 191

You are currently viewing नामी साहित्यकार जुटेंगे ‘मैसूर साहित्य महोत्सव’ में १९ जून से

नामी साहित्यकार जुटेंगे ‘मैसूर साहित्य महोत्सव’ में १९ जून से

नई दिल्ली।

अखिल भारतीय सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति का ३ दिवसीय अठारहवां राष्ट्रीय अधिवेशन १९ जून से कर्नाटक के ऐतिहासिक नगर मैसूर के रॉयल इन सभागार में आयोजित किया जा रहा है। अधिवेशन में पृथ्वी संरक्षण और विश्व बंधुत्व के ज्वलंत संदर्भ पर आलेख वाचन, पुस्तक प्रदर्शनी, पुस्तकों का लोकार्पण और रचनाकारों को सम्मानित करने के साथ ही कवि सम्मेलन भी होगा।

वैश्विक चिंतक कवि पं. सुरेश नीरव की अध्यक्षता में होने जा रहे इस अधिवेशन में सुनाम धन्य साहित्यकारों के अलावा प्रतिष्ठित संगीतकार युगल शिव राजोरिया और डॉ. ज्योत्सना राजोरिया (मुंबई), लब्धप्रतिष्ठ साहित्यकार डॉ. सविता चड्ढा, कवयित्री उमंग सरीन, बेंगलुरू (कर्नाटक) से लब्धप्रतिष्ठ गीतकार ज्ञानचंद मर्मज्ञ, हिंदी सेवी श्रीमती शरद ज्ञानचंद, गीतकार सुधा अहलूवालिया, गीतकार श्रीलाल जोशी, प्रदीप भट्ट, सुभाष सैनी, वीणा अग्रवाल, दिनेश दवे (मप्र), साहित्यकार डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी (राजस्थान) और कवयित्री मधु मिश्रा आदि भी शामिल होंगे।

Leave a Reply