कुल पृष्ठ दर्शन : 175

परिवार में है ताकत

उमेशचन्द यादव
बलिया (उत्तरप्रदेश) 
***************************************************
जीवन में है भागा-दौड़ी,
मुश्किल से मिलती फूटी-कौड़ी
व्यस्तता के इस दौर में,
मत भूलिए आचार-विचार
करिए ऐसा कर्म सदा कि,
खुश रहे जगत-परिवार
इस पर हो जीवन न्योछावर,
परिवार में ओ है पावर(ताकत)।

मत तोड़िए परिवार से नाता,
वहाँ बसते हैं जीवन के दाता
भाई- बहन-भाभी और माता,
इन्हें देख मन है खिल जाता
कुटुंब की मदद से चाहें तो,
राई से बन सकता है टावर॥
परिवार में ओ…

कहे ‘उमेश’ कुटुंब की मानो,
सुख-दु:ख सबका अपना जानो
जीवन नैया जो डगमग होए,
ध्यान रखिएगा धैर्य ना खोए
सदा सुमित बनाए रखना,
बड़े-बूढ़ों का मान भी रखना
आशीष से उनके बढ़ता है बावर।
परिवार में ओ है पावर॥

परिचय-उमेशचन्द यादव की जन्मतिथि २ अगस्त १९८५ और जन्म स्थान चकरा कोल्हुवाँ(वीरपुरा)जिला बलिया है। उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी श्री यादव की शैक्षिक योग्यता एम.ए. एवं बी.एड. है। आपका कार्यक्षेत्र-शिक्षण है। आप कविता,लेख एवं कहानी लेखन करते हैं। लेखन का उद्देश्य-सामाजिक जागरूकता फैलाना,हिंदी भाषा का विकास और प्रचार-प्रसार करना है।

Leave a Reply