कुल पृष्ठ दर्शन : 159

उनका फोन आया है

उमेशचन्द यादव
बलिया (उत्तरप्रदेश) 
***************************************************
उनका फोन आया है,
वे कह रहे थे आज
मुझको करना है कुछ काज,
हमें घर पर बुलाया है
उनका फोन आया है,
उनका फोन आया है।

पहले हमें सताते हैं,
बाद में प्यार जताते हैं
हँसने के लिए उन्होंने,
आज एक गीत गाया है
उनका फोन आया है,
उनका फोन आया है।

आओ कर लो तुम भी बातें,
अपनी कटती दु:ख में रातें
मधुर मिलन की आज उन्होंने
नई तान सुनाया है,
उनका फोन आया है
उनका फोन आया है।

कहते उमेश मन की बातें,
हो सबके संग मीठी बातें
हमने तो जीवन का इसी को,
अब मंत्र बनाया है
उनका फोन आया है,
उनका फोन आया हैll

परिचय-उमेशचन्द यादव की जन्मतिथि २ अगस्त १९८५ और जन्म स्थान चकरा कोल्हुवाँ(वीरपुरा)जिला बलिया है। उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी श्री यादव की शैक्षिक योग्यता एम.ए. एवं बी.एड. है। आपका कार्यक्षेत्र-शिक्षण है। आप कविता,लेख एवं कहानी लेखन करते हैं। लेखन का उद्देश्य-सामाजिक जागरूकता फैलाना,हिंदी भाषा का विकास और प्रचार-प्रसार करना है।

Leave a Reply