कुल पृष्ठ दर्शन : 166

You are currently viewing पुस्तक ‘आँच’ विमोचित

पुस्तक ‘आँच’ विमोचित

पटना (बिहार)।

‘श्रम दिवस’ के अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमिता कुमारी की काव्य पुस्तक ‘आँच’ का विमोचन किया गया। लोकार्पण मुख्य अतिथि व हिंदी साहित्य के सशक्त हस्ताक्षर आलोक धन्वा, वरिष्ठ कथाकार एवं साहित्यकार उषा किरण खान, अध्यक्ष प्रेम कुमार मणि और प्रो. तरुण कुमार ने किया।
हिंदी की नवोदित कवियित्री सुमिता कुमारी की इस पुस्तक का लोकार्पण समारोह राजधानी स्थित अभियंता भवन में हुआ। युवा कवि प्रत्युष चंद्र मिश्रा ने कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की तथा कवियित्री को कविता पाठ के लिए आमंत्रित किया। सुमिता कुमारी ने आँच, बेमौसम बरसात सहित लगभग दर्जनभर कविताओं का पाठ किया तथा रचना प्रक्रिया पर विचार व्यक्त किए। मुख्य अतिथि श्री धन्वा ने ‘आँच’ की तारीफ करते हुए नवोदित कवयित्री को आशीष दिया। उषा किरण खान और प्रो. कुमार ने भी अपनी बात रखी। अध्यक्षीय वक्तव्य में श्री मणि ने सुमिता की कविताओं में कई शब्दावलियों से हिंदी का परिचय कराने की भूरी-भूरी प्रशंसा की। समारोह में समीर परिमल, मार्कण्डेय राय, अनीश अंकुर सहित ने वरिष्ठ लघुकथाकार सिद्धेश्वर, जय प्रकाश, मृत्युंजय अनल, पलक आदि उपस्थित रहे। संचालन नीलू अग्रवाल ने किया।

Leave a Reply