कुल पृष्ठ दर्शन : 309

You are currently viewing प्रकृति स्नेह

प्रकृति स्नेह

सच्चिदानंद किरण
भागलपुर (बिहार)
****************************************

प्रकृति प्रदत्त सभी
जड़त्व के मूल में,
अस्तित्व की सम्पूर्ण आस्था
व्ववहारिक रूप से हर
मानवीय गुण पर्याप्त है।

उसकी भी मनोदशा होती
उत्थान-पतन की,
वह भी सोता-जागता है
आपस में एक-दूसरे के,
संग अपना इजहार करता
सुखांत-दुखांत की व्यथित
स्थिति,
प्रस्थिति के उद्धृत परिवेश में‌, जब तब अपनी फरियाद में।

उसकी भी गहरी पैठ है,
पहचान भी आधुनिक नवकृत्रिम
अनुसंधान में राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय,
संशोधित रूप में
समस्याओं से गुजरना और
रोग से रोगग्रस्त होना,
ये पर्यावरण के अनुवांशिक
प्रभावों के उपर निर्भर
सीख देता है और लेता भी।

हरी-भरी सघन वन प्रांतीय,
ऊँचा गगनचुम्बी पर्वतीय ढलान
पाताल से जुड़ा अथाह समुद्रीय उफान,
लम्बे-चौड़े मरूस्थलीय
अनंत क्षितिज को छूती
जन-जीवन को आत्मीय स्नेह
से
स्वागत में‌ तैनात।

‘प्रकृति प्रदत्त’ से निकटस्थ,
निजित्व की प्रधानता ही
तो हमें अलौकिक-परलौकिक
साक्षात् आध्यात्मिक दर्शन
है प्रशांत जीवन दर्शन में।

‘प्रकृति स्नेहांक्षण’ में कैसी ?
प्रतीक्षापन‌ वो दिन दूर नहीं,
वो बचेंगे तो हम भी निसंदेह
प्राणोन्नत हो बचेंगे स्वस्थ-स्वच्छ।
प्राणवायु में हिल-मिल,
जीवन तक सुखमय आंनंदित वातावरण में॥

परिचय- सच्चिदानंद साह का साहित्यिक नाम ‘सच्चिदानंद किरण’ है। जन्म ६ फरवरी १९५९ को ग्राम-पैन (भागलपुर) में हुआ है। बिहार वासी श्री साह ने इंटरमीडिएट की शिक्षा प्राप्त की है। आपके साहित्यिक खाते में प्रकाशित पुस्तकों में ‘पंछी आकाश के’, ‘रवि की छवि’ व ‘चंद्रमुखी’ (कविता संग्रह) है। सम्मान में रेलवे मालदा मंडल से राजभाषा से २ सम्मान, विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ (२०१८) से ‘कवि शिरोमणि’, २०१९ में विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ प्रादेशिक शाखा मुंबई से ‘साहित्य रत्न’, २०२० में अंतर्राष्ट्रीय तथागत सृजन सम्मान सहित हिंदी भाषा साहित्य परिषद खगड़िया कैलाश झा किंकर स्मृति सम्मान, तुलसी साहित्य अकादमी (भोपाल) से तुलसी सम्मान, २०२१ में गोरक्ष शक्तिधाम सेवार्थ फाउंडेशन (उज्जैन) से ‘काव्य भूषण’ आदि सम्मान मिले हैं। उपलब्धि देखें तो चित्रकारी करते हैं। आप विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ केंद्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य होने के साथ ही तुलसी साहित्य अकादमी के जिलाध्यक्ष एवं कई साहित्यिक मंच से सक्रियता से जुड़े हुए हैं।