कुल पृष्ठ दर्शन : 177

You are currently viewing फसलों का `गर्भपात’

फसलों का `गर्भपात’

ओमप्रकाश अत्रि
सीतापुर(उत्तरप्रदेश)
********************************************************************************

यदि,
घड़ी भर के लिए
उनके पास
ठिठक जाती है नींद,
तब भी
मेरे पिता जी,
नींद में बड़बड़ाते रहते हैं।
उनके हाथ,
नींद में भी
थिरकते हैं ऐसे,
जैसे
जागृत अवस्था में
खेत से,
छुट्टा पशुओं को भगा रहे हों।
जरा-सा,
मक्के की पाती
यदि हिल जाती है हवा से,
तो एकाएक
हड़बड़ाकर,
हड़ा-हड़ा करते हुए
चिल्लाने लगते हैं।
पीटने लगते हैं
पीपे को,
और
जोर-जोर से,
सांडों और सियारों को
गरियाते रहते हैं।
चिल्लाएं,
गरियाएं भी
क्यों न!
आखिर उनके
मेहनत की
कमाई जो लुट रही है,
उनके
खून-पसीने से सींची हुई
फसल जो,
खेत में खड़े-खड़े
छिन्न-भिन्न हो रही।
उनके,
छ: महीने की
लागत और कमाई,
मिट्टी में मिल रही
खेतों में,
अन्न लिए
फसलों का
अन्न जनने से पहले
छुट्टा पशुओं के कहर से,
गर्भपात जो हो रहाll

परिचय-ओमप्रकाश का साहित्यिक उपनाम-अत्रि है। १ मई १९९३ को गुलालपुरवा में जन्मे हैं। वर्तमान में पश्चिम बंगाल स्थित विश्व भारती शान्ति निकेतन में रहते हैं,जबकि स्थाई पता-गुलालपुरवा,जिला सीतापुर है। आपको हिन्दी,संस्कृत,अंग्रेजी सहित अवधी,ब्रज,खड़ी बोली,भोजपुरी भाषा का ज्ञान है। उत्तर प्रदेश से नाता रखने वाले ओमप्रकाश जी की पूर्ण शिक्षा-बी.ए.(हिन्दी प्रतिष्ठा) और एम.ए.(हिन्दी)है। इनका कार्यक्षेत्र-शोध छात्र और पश्चिम बंगाल है। सामाजिक गतिविधि में आप किसान-मजदूर के जीवन संघर्ष का चित्रण करते हैं। लेखन विधा-कविता,कहानी,नाटक, लेख तथा पुस्तक समीक्षा है। कुछ समाचार-पत्र में आपकी रचनाएं छ्पी हैं। आपकी विशेष उपलब्धि-शोध छात्र होना ही है। अत्रि की लेखनी का उद्देश्य-साहित्य के विकास को आगे बढ़ाना और सामाजिक समस्याओं से लोगों को रूबरू कराना है। इनके पसंदीदा हिन्दी लेखक-रामधारीसिंह ‘दिनकर’ सहित नागार्जुन और मुंशी प्रेमचंद हैं। आपके लिए प्रेरणा पुंज- नागार्जुन हैं। विशेषज्ञता-कविता, कहानी,नाटक लिखना है। देश और हिंदी भाषा के प्रति आपके विचार-
“भारत की भाषाओंं में है 
अस्तित्व जमाए हिन्दी,
हिन्दी हिन्दुस्तान की न्यारी
सब भाषा से प्यारी हिन्दी।”

Leave a Reply