कुल पृष्ठ दर्शन : 407

You are currently viewing फौलादी इरादे

फौलादी इरादे

रेनू सिंघल
लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
********************************************************************

वो सरहद की माटी को माथे से लगाते हैं,

न दिन को चैन,नींदें न रातों को वो पाते हैं।

वतन से इश्क़ वो करते इरादे उनके फौलादी,

लहू से सींच कर तिरंगे की शान बढ़ाते हैं॥

परिचय-रेनू सिंघल का निवास लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में है। १९६९ में ९ फरवरी को हापुड़ (उत्तर प्रदेश) में जन्मीं हैं। आपको हिंदी-अंग्रेजी भाषा का ज्ञान है। गणित से स्नातक(बी.एस-सी.)श्रीमती सिंघल का कार्यक्षेत्र-लेखन का है। सामाजिक गतिविधि के अन्तर्गत आप साहित्य सृजन द्वारा सामाजिक चेतना जागृत करती हैं। इनकी लेखन विधा-कविता,गीत,ग़ज़ल,कहानी और लेख है। ‘अलकनंदा’ साझा काव्य संकलन सहित कई पत्र-पत्रिकाओं में भी रचनाएँ प्रकाशित हैं। प्राप्त सम्मानों में-साहित्य श्री सम्मान,काव्य रंगोली मातृत्व ममता सम्मान- २०१८,प्रजातन्त्र का स्तम्भ गौरव पुरस्कार- २०१९ और सी. वी. रमण शांति सम्मान-२०१९ आदि हैं।

Leave a Reply