कुल पृष्ठ दर्शन : 366

You are currently viewing ‘मातृभाषा उत्सव’ हेतु प्रविष्टियाँ आमंत्रित

‘मातृभाषा उत्सव’ हेतु प्रविष्टियाँ आमंत्रित

दिल्ली।

इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) एवं हिंदुस्तानी भाषा अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर ‘मातृभाषा उत्सव’ खुला मंच आयोजित किया जा रहा है। इसमें सहभागिता हेतु १८ फरवरी २०२४ तक प्रविष्टियाँ आमंत्रित हैं।

अकादमी से प्रदत्त जानकारी के अनुसार गीत, लोकगीत, कविता, ग़ज़ल एवं चर्चा में सहभागिता का यह आयोजन २३ फरवरी को दोपहर ढाई बजे से सम्वेत सभागार (जनपथ, दिल्ली) में होगा। कार्यक्रम में शिक्षक, शोधार्थी, विद्यार्थी, लेखक व रचनाकारों से मातृभाषाओं पर प्रविष्टि आमंत्रित हैं। रचनाकार गीत, लोकगीत, काव्यपाठ या वक्तव्य में से किसी १ विधा का चयन कर अपनी रचनाएँ भेज सकते हैं। सहभागिता ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर सुनिश्चित की जाएगी। प्रविष्टियाँ मेल (hindustanibhashaakadami@gmail.com/ hindustanibhashabharati@gmail.com) अथवा व्हाट्सएप (९९६८०९७८१६ ) पर भेजी जानी हैं।