कुल पृष्ठ दर्शन : 281

You are currently viewing राजनीति का व्यापार छोड़ दीजिए, भाईचारा जगह बना लेगा

राजनीति का व्यापार छोड़ दीजिए, भाईचारा जगह बना लेगा

ललित गर्ग

दिल्ली
**************************************

अल्पसंख्यक अधिकार दिवस (१८ दिसम्बर) विशेष…

‘अल्पसंख्यक अधिकार दिवस’ पहली बार १८ दिसम्बर १९९२ को संयुक्त राष्ट्र द्वारा मनाया गया था। भारत में इस दिन राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग द्वारा यह राष्ट्रीय दिवस व्यापक स्तर पर मनाया जाता है। यह दिवस राष्ट्रीय या जातिय, धार्मिक और भाषाई अल्पसंख्यकों से संबंधित व्यक्तियों के अधिकारों की घोषणा को जीवंतता प्रदान करने का दिवस है। भारत में इस दिन देश के अल्पसंख्यक समुदायों के सामने आने वाली चुनौतियों और मुद्दों पर ध्यान खींचा जाता है। लोग अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करने की बात करते हैं। अल्पसंख्यक शब्द ‘अल्प’ और ‘संख्यक’ २ शब्दों से बना है, जिसका मतलब दूसरों की तुलना में कम संख्या होना है। भारत में अल्पसंख्यकों में मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन और पारसी शामिल हैं। जरूरत है कि, अल्पसंख्यकों को नहीं बांटें और सत्य को नहीं ढकें।
भारत ‘लोकतंत्र की जननी’ कहलाता है, यहाँ के लोकतंत्र को खूबसूरती प्रदान करने के लिए भारत का संविधान सभी नागरिकों को समान अधिकार प्रदान करता है और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए कई उपक्रम एवं प्रयोग करता है। सरकार उन लोगों का गंभीरता एवं समानता से ख्याल रखती है, जो अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के लोगों सहित उनकी जाति, संस्कृति और समुदाय के बावजूद आर्थिक या सामाजिक रूप से वंचित हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि, प्रत्येक राष्ट्र में अलग-अलग जातिय, भाषाई और धार्मिक अल्पसंख्यक समूह होते हैं। भारत में अनेक अल्पसंख्यक समुदाय हैं। आंध्र प्रदेश, असम और मध्य प्रदेश आदि ने अपने-अपने राज्यों में राज्य अल्पसंख्यक आयोग की स्थापना की, जो संविधान, संसद और राज्य विधानमंडलों द्वारा अधिनियमित कानूनों में दिए गए अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा और संरक्षण करते हैं। अल्पसंख्यक अधिकार दिवस अल्पसंख्यकों के खिलाफ सभी प्रकार के भेदभाव को खत्म करने के मकसद से मनाया जाता है। हालांकि, कानूनी रूप से भारत के संविधान में अल्पसंख्यक की कोई स्पष्ट परिभाषा नहीं है, लेकिन हितों की रक्षा के लिए संविधान के कई प्रावधान अनुच्छेद २९, ३० आदि हैं।
लोकतंत्र भारत की आत्मा है और उसकी रगों में लोकतंत्र रचा-बसा है। यहाँ सभी को समानता से जीने का अधिकार है, जाति, पंथ एवं धर्म के आधार पर किसी के साथ भेदभाव का कोई सवाल ही नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के कल्याण एवं अधिकारों पर बल दिया है, तभी उनकी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के सिद्धांत पर चलती है। अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव के आरोप पर श्री मोदी ने कहा कि भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों में धर्म, जाति, उम्र या भू-भाग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं है। हमारी सरकार लोकतंत्र के मूल्यों के आधार पर बने संविधान के आधार पर चलती है तो पक्षपात का कोई सवाल ही नहीं उठता है। ‘सबका’ शब्द में सभी अल्पसंख्यक वर्ग को सम्मिलित करने का भाव है, सरकार ने अपने नए नारे के साथ ये एहसास दिलाने का प्रयास किया है कि, अल्पसंख्यक समुदाय का भी विश्वास अर्जित करने के भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं। ‘तीन तलाक’ के विरुद्ध कानून लाकर अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं को बहुसंख्यक समाज की महिला के बराबर बताने की कोशिश ऐसा ही प्रयास है।
भारत की माटी ने ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का उद्घोष करके सभी प्राणियों के सुखी एवं समृद्ध होने की कामना की है। यहाँ अल्पसंख्यकों के साथ इसी उद्घोष की भांति उदात्तता बरती जाती है। महात्मा गांधी ने कहा है कि, ‘किसी राष्ट्र की महानता इस बात से मापी जाती है कि, वह अपने सबसे कमजोर नागरिकों के साथ कैसा व्यवहार करता है।’ इस दृष्टि से आजादी के बाद की सभी सरकारों ने अल्पसंख्यकों के साथ उदात्त एवं कल्याणकारी दृष्टिकोण अपनाया है, लेकिन कुछ राजनीतिक दलों ने स्वार्थों के लिए अल्पसंख्यकों को गुमराह किया है, साम्प्रदायिक उन्माद पैदा किया है, जिससे भारत के लोकतंत्र पर लाल और काले धब्बे लगते गए हैं। इन्हीं संकीर्ण राजनीति करने वाले दलों ने अल्पसंख्यकों के कल्याण की बजाय उनको ‘मत बैंक’ मानकर वास्तविक अधिकारों की अनदेखी की है। ऐसे राजनेताओं ने ‘अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है’, कहकर उन्हें उकसाया है, राष्ट्र की मूलधारा से अलग-थलग करने की कोशिश की है, लेकिन मोदी सरकार ने अल्पसंख्यकों के कल्याण की अनेक बहुआयामी योजनाओं एवं नीतियों को लागू कर इन तथाकथित नेताओं की जुबान पर ताला लगा दिया है। सच कहा जाए तो देश में अल्पसंख्यक खतरे में नहीं हैं, अल्पसंख्यकों के नाम पर राजनीति करने वाले खतरे में हैं।
भारत विविध संस्कृतियों और समुदायों का देश है, यही इसका सौन्दर्य है। एक या अधिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ भेदभाव और जबरन आत्मसात करने से समृद्ध और ऐतिहासिक संस्कृतियों, भाषाओं और धर्मों का नुकसान हो सकता है, जिन्होंने सदियों से भारत में अपनी विरासत संभाली है। विशिष्ट भारतीय समुदायों की सांस्कृतिक रूप से विविध पहचान को केवल अल्पसंख्यकों के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करके ही बरकरार रखा जा सकता है। भारतीय सामाजिक प्रथाओं में प्रत्येक संस्कृति और धर्म के प्रति सहिष्णु और सर्व-समावेशी रवैया शामिल है। भेदभाव भारतीय समाज के समग्र सार एवं उसके मूल स्वरूप को प्रभावित करता है। भेदभाव नफरत का सबसे खराब एवं वीभत्स रूप है। लोगों के एक समूह के खिलाफ उनकी भाषाई या सांस्कृतिक मान्यताओं के आधार पर हिंसक कार्रवाई करना किसी व्यक्ति के विवेक के लिए हानिकारक है।

खतरा मन्दिरों, मस्जिदों, गिरजों और गुरुद्वारों को नहीं है। खतरा हमारी संस्कृति को है, एकता को है, जो हजारों वर्षों से सिद्ध चरित्र का प्रतीक है, जो युगों और परिवर्तनों के कई दौरों की कसौटी पर खरा उतरा है। कोई बहुसंख्यक और कोई अल्पसंख्यक है, तो इस सच्चाई को स्वीकार करके रहना, अब तक हम क्यों नहीं सीख पाए ? देश में अनेक धर्म के सम्प्रदाय हैं और उनमें सभी अल्पमत में हैं। वे भी तो जी रहे हैं। उन सबको वैधानिक अधिकार हैं तो नैतिक दायित्व भी हैं। देश, सरकार-संविधान से चलते हैं, आस्था से नहीं। धर्म को सम्प्रदाय से ऊपर नहीं रख सके तो धर्म का सदैव गलत अर्थ निकलता रहेगा। धर्म तो संजीवनी है, जिसे विष के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। मतों के लिए जिस प्रकार धर्म एवं अल्पसंख्यकवाद की राजनीति चलाई जा रही है और हिंसा को समाज में प्रतिष्ठापित किया जा रहा है, क्या इसको कोई थामने का प्रयास करेगा ? राजनीति का व्यापार करना छोड़ दीजिए, भाईचारा अपने-आप जगह बना लेगा, अल्पसंख्यक अपने-आप ऊपर उठ जाएगा।