कुल पृष्ठ दर्शन : 287

श्रीकृष्ण की महिमा

सुशीला रोहिला
सोनीपत(हरियाणा)
**************************************************************

कृष्ण जन्माष्टमी स्पर्धा विशेष……….


चमत्कारी अवतारी यशोमति नन्दन
मथुरा नगरी करे अभिनंदन,
गोकुल का भाग्य उदित हुआ,
पले-बढ़े यहाँ सुत वासुदेव नन्दन।

दृग लोचन मस्तक ऊँचा
घुंघराले काले बाल,
गालों पर है लालिमा
होंठों पर मधुर- मुस्कान।

पावं में पजनियाँ,गले में तुलसीहार
पीत-पीताम्बर पीले वस्त्र,
शीशे पर मोर मुकुट
होंठों पर मुरली की तान।

बाल्यावस्था का सुख निराला
ग्वाल-गोपियों पर प्रेम रंग डाला,
अहीर की छोरियों ने,छाछ ऊपर
नंद-नंदन को नाच-नचाया।

किशोरावस्था की शौर्य गाथा
गाते सूर,रहीम,बिहारी दास,
शूरवीर कंस को बाँहों में दबोचा
पहुँचाया निज-धाम।

चमत्कारी लीला का बखान करूँ
कालिया मर्दन कर,जमुना को किया स्वच्छ,
पूतना के दूध का कर्ज उतारा
ले आए निज धाम।

युवावस्था की बात बताएँ
रूक्मिणी ने किया श्याम हरण,
तीनों लोक में विख्यात हैं
भक्त के वश में है भगवन।

कुरूक्षेत्र की भूमि का इतिहास
कर्म और ज्ञान की है गाथा,
युद्ध में निरन्तर सुमिरण हो
ऐसा ज्ञान पार्थ अर्जुन को दिया,
गीता बन विश्व विख्यात हुआ
अध्यात्म का है यह रंग॥

परिचय-सुशीला रोहिला का साहित्यिक उपनाम कवियित्री सुशीला रोहिला हैl इनकी जन्म तारीख ३ मार्च १९७० और जन्म स्थान चुलकाना ग्राम हैl वर्तमान में आपका निवास सोनीपत(हरियाणा)में है। यही स्थाई पता भी है। हरियाणा राज्य की श्रीमती रोहिला ने हिन्दी में स्नातकोत्तर सहित प्रभाकर हिन्दी,बी.ए., कम्प्यूटर कोर्स,हिन्दी-अंंग्रेजी टंकण की भी शिक्षा ली हैl कार्यक्षेत्र में आप निजी विद्यालय में अध्यापिका(हिन्दी)हैंl सामाजिक गतिविधि के तहत शिक्षा और समाज सुधार में योगदान करती हैंl आपकी लेखन विधा-कहानी तथा कविता हैl शिक्षा की बोली और स्वच्छता पर आपकी किताब की तैयारी चल रही हैl इधर कई पत्र-पत्रिका में रचनाओं का प्रकाशन हो चुका हैl विशेष उपलब्धि-अच्छी साहित्यकार तथा शिक्षक की पहचान मिलना है। सुशीला रोहिला की लेखनी का उद्देश्य-शिक्षा, राजनीति, विश्व को आतंकवाद तथा भ्रष्टाचार मुक्त करना है,साथ ही जनजागरण,नारी सम्मान,भ्रूण हत्या का निवारण,हिंदी को अंतर्राष्ट्रीय भाषा बनाना और भारत को विश्वगुरु बनाने में योगदान प्रदान करना है। लेखन में प्रेरणा पुंज-हिन्दी है l आपकी विशेषज्ञता-हिन्दी लेखन एवं वाचन में हैl

Leave a Reply