कुल पृष्ठ दर्शन : 153

You are currently viewing सिंगापुर में मनाया ‘हिन्दी दिवस’

सिंगापुर में मनाया ‘हिन्दी दिवस’

सिंगापुर।

भारतीय उच्चायोग सिंगापुर और विश्व हिन्दी सचिवालय मॉरीशस के सहयोग से सिंगापुर संगम द्वारा इस बार भी ‘हिन्दी दिवस’ का आयोजन सिविल सर्विस क्लब में किया गया। २०० से भी अधिक लोगों ने उपस्थित हो इसकी भव्यता को और बढ़ाया।
संगम की संस्थापक व अध्यक्ष डॉ. संध्या सिंह ने बताया कि, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नाटक मंचन (बूढ़ी काकी) और विभिन्न स्पर्धाओं यथा भारत की पौराणिक विरासत, बॉलीवुड संवाद, प्रश्नोत्तरी आदि का आयोजन इसमें हुआ। संगम के मंच से चौथी पुस्तक का विमोचन उच्चायुक्त डॉ. शिल्पक अंबुले ने किया। विशेष आकर्षण में इस वर्ष से सिंगापुर हिन्दी सम्मान का शुभारंभ संगम द्वारा किया गया। २ श्रेणियों में उच्चायुक्त द्वारा इसे सिंगापुर हिन्दी शिखर सम्मान स्व. सिवाकांत तिवारी और ओम प्रकाश राय तथा सिंगापुर हिन्दी सेवी सम्मान अरुणा सिंह, डॉ. बीना मिश्रा, पूनम चुघ, नीलिमा गुप्ते, ममता मण्डल सिंह, हर्ष वर्धन गोयल, विनोद दुबे एवं डॉ. सौरभ श्रीवास्तव को दिया गया।

आयोजन में सिंगापुर के लगभग सभी हिन्दी शिक्षण विद्यालय की भागीदारी रही। विदेशी मूल के विद्यार्थियों द्वारा मंच संचालन की सबने प्रशंसा की।