कुल पृष्ठ दर्शन : 313

सूखा सावन

पंकज भूषण पाठक ‘प्रियम’
बसखारो(झारखंड)
***************************************************************************
सावन भी है सूखा साजन,जैसे गुजरा आषाढ़,
खेतों में है पपड़ी सूखी,जैसे पसरा सूखाड़।

कहीं-कहीं में सूखी नदिया,कहीं पे आयी बाढ़,
सूखे में कोई रोता देखो,कोई डूबा रोये दहाड़।

आसमान से शोले बरसे,धरती आग उगलती है,
बरखा के इस मौसम में भी,धरती भाप उगलती है।

सावन में हरियाली कैसे,वसुधा बूँद तरसती है,
सूखे खेतों को देख-देख,आँखें कृषक बरसती है।

हरी चूड़ियाँ कैसे खनके,रूठा बैठा साजन है,
मोर-पपीहा कैसे नाचे,सूखा-सूखा सावन है।

ऐ बादल तू कहाँ छुपा,किस देश में जा के बैठा है,
हाहा-कार मचा है जग में,तू क्यूँ कर ऐसे ऐंठा है।

ऐ बरखा तू क्यूँ रूठी है,आ के जल बरसाओ ना,
सावन की हरियाली दे दो,ऐसे दिल तरसाओ ना।

खेतों में अब पानी भर दो,बूँद-बूँद लहराओ ना,
सावन में जो साजन झूमे,ऐसी घटा गहराओ ना।

दूँगी तुझको लाख दुआएँ,मेरे आँगन बरसो ना,
मिलेगा तुझको तेरा साजन,ऐसे तुम भी तरसो नाll

परिचय- पंकज भूषण पाठक का साहित्यिक उपनाम ‘प्रियम’ है। इनकी जन्म तारीख १ मार्च १९७९ तथा जन्म स्थान-रांची है। वर्तमान में देवघर (झारखंड) में और स्थाई पता झारखंड स्थित बसखारो,गिरिडीह है। हिंदी,अंग्रेजी और खोरठा भाषा का ज्ञान रखते हैं। शिक्षा-स्नातकोत्तर(पत्रकारिता एवं जनसंचार)है। इनका कार्यक्षेत्र-पत्रकारिता और संचार सलाहकार (झारखंड सरकार) का है। सामाजिक गतिविधि के अन्तर्गत विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से प्रत्यक्ष रूप से जुड़कर शिक्षा,स्वच्छता और स्वास्थ्य पर कार्य कर रहे हैं। लगभग सभी विधाओं में(गीत,गज़ल,कविता, कहानी, उपन्यास,नाटक लेख,लघुकथा, संस्मरण इत्यादि) लिखते हैं। प्रकाशन के अंतर्गत-प्रेमांजली(काव्य संग्रह), अंतर्नाद(काव्य संग्रह),लफ़्ज़ समंदर (काव्य व ग़ज़ल संग्रह)और मेरी रचना  (साझा संग्रह) आ चुके हैं। देशभर के सभी प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित हुई हैं। आपको साहित्य सेवी सम्मान(२००३)एवं हिन्दी गौरव सम्मान (२०१८)सम्मान मिला है। ब्लॉग पर भी लेखन में सक्रिय श्री पाठक की विशेष उपलब्धि-झारखंड में हिंदी साहित्य के उत्थान हेतु लगातार कार्य करना है। लेखनी का उद्देश्य-समाज को नई राह प्रदान करना है। आपके लिए प्रेरणा पुंज-पिता भागवत पाठक हैं। विशेषज्ञता- सरल भाषा में किसी भी विषय पर तत्काल कविता सर्जन की है।

Leave a Reply