कुल पृष्ठ दर्शन : 253

You are currently viewing सृजन की अर्द्धशती के उपलक्ष्य में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. ‘मानव’ सम्मानित

सृजन की अर्द्धशती के उपलक्ष्य में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. ‘मानव’ सम्मानित

नारनौल (हरियाणा)।

राष्ट्रीय कवि-संगम (रेवाड़ी) द्वारा सृजन की अर्द्धशती के उपलक्ष्य में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रामनिवास ‘मानव’ को सम्मानित किया गया। स्थानीय मनुमुक्त भवन में आयोजित कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष प्रो. मुकुट अग्रवाल ने बैज लगाकर उत्तरीय और अभिनंदन-पत्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम में न्यासी डॉ. कांता भारती, इंद्रप्रस्थ लिटरेरी फेस्टिवल की प्रदेशाध्यक्ष डॉ. कृष्णा आर्य, नर-नारायण सेवा-समिति के संस्थापक अध्यक्ष परमानंद दीवान, सर्वोदय शिक्षा-संस्था के प्रबंध-निदेशक दलजीत गौतम और रेवाड़ी के सुपरिचित कवि राजेश भुल्लकड़ की उपस्थिति रही। इस अवसर पर डॉ. कृष्णा आर्य ने कहा कि अपने बहुआयामी सृजन द्वारा डाॅ. ‘मानव’ ने हिंदी-साहित्य की श्रीवृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, अतः इनका सम्मान सराहनीय कार्य है। प्रो. अग्रवाल ने डॉ. ‘मानव’ के साहित्य के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत चर्चा करते हुए स्पष्ट किया कि इन जैसे मनीषी साहित्य-साधक को सम्मानित कर राष्ट्रीय कवि-संगम स्वयं को गौरवान्वित अनुभव कर रहा है।

Leave a Reply