कुल पृष्ठ दर्शन : 8

You are currently viewing हास्य कवि सम्मेलन से किया मंत्रमुग्ध

हास्य कवि सम्मेलन से किया मंत्रमुग्ध

कोलकाता (पश्चिम बंगाल)।

महानगर की संस्था गोपाल मंदिर सेवा समिति के तत्वावधान में होली के शुभ अवसर पर शहर के वरिष्ठ कवि चन्द्रिका प्रसाद पाण्डेय अनुरागी की अध्यक्षता और संजय शुक्ल के संयोजन में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। गोरा बाजार दमदम केंद्रीय जेल के मंदिर प्रांगण में यह आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम माँ सरस्वती की वंदना रीमा पांडेय ने की। तत्पश्चात कवियों में प्रदीप कुमार धानुक ने श्रृंगार रस की रचना सुनाई। वंदना पाठक, कवि नंदू बिहारी, आदित्य त्रिपाठी, मंजू बैज ईशरत और श्री शुक्ल ने भी सामयिक रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर संस्था के प्रमुख सुजीत चक्रवर्ती, अजय सिंह, दीनदयाल मिश्र व कैलाशपति सिंह आदि की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का संचालन हास्य कवि अवधेश मिश्रा सबरंग ने किया।