कुल पृष्ठ दर्शन : 142

You are currently viewing हिंदी की पताका फहराएं

हिंदी की पताका फहराएं

प्रशिक्षण...

आगरा (उप्र)।

केंद्रीय हिंदी संस्थान के अध्यापक शिक्षा विभाग के नियमित पाठ्यक्रम सत्र २०२२-२३ का सत्रांत समारोह हुआ। इसमें १९१ प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र देकर विदा किया गया। समारोह में बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. पूनम सिंह ने सभी से कहा कि, वह जहां जाएं, हिंदी की पताका फहराएं।
संस्थान की निदेशक प्रो. बीना शर्मा ने बताया कि, मुख्य अतिथि शासी परिषद के सदस्य प्रो. सूर्य प्रसाद दीक्षित ने छात्रों की तुलना छतरी से करते हुए कहा कि, छतरी की तरह ज्ञान का संचयन करें। इस समारोह में अतिथियों ने ‘समन्वय पत्रिका’ का विमोचन भी किया। समारोह में छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए। स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र दिए गए। संचालन डॉ. नेहा गोस्वामी व डॉ. ऊषा ने किया।

Leave a Reply