हर इक लम्हा याद आया

शंकरलाल जांगिड़ ‘शंकर दादाजी’रावतसर(राजस्थान) ****************************************** साथ तुम्हारे जो गुज़रा वो वक्त पुराना याद आया,जीवन के दुष्कर लम्हों में साथ निभाना याद आया। देख रहा धुँधली आँखों से गये समय की तस्वीरें,वो घूँघट की आड़ लिये तेरा मुस्काना याद आया। सोच में डूबे-डूबे जब‌ भी आँख मेरी भर आती थी,चुहल भरी बातों से वो मुझको बहलाना याद … Read more

बारिश देख बरसती आँखें

रीता अरोड़ा ‘जय हिन्द हाथरसी’दिल्ली(भारत)************************************************ जब छम-छम बरसा पानी मोरी अंखियाँ बरस गई,पिय की झलक देखने को मोरी अंखियाँ तरस गई। इक तो सावन में सजन जी तोहरी याद सताए,दूजे मुआ ये सावन मोरे हिय में आग लगाए। नैनन पानी बरस गया मैं लोक-लाज शरमाई,कुछ भी समझ न पाई जब बारिश में आँसू छुपाई। बेदर्दी … Read more

पिताजी का साथ

आशा आजाद`कृति`कोरबा (छत्तीसगढ़) ******************************************* प्रेम रखते हिय सदा अरु आधार है।शुभ पिता जिस घर सुखी परिवार है॥ नींव होते हैं पिता संस्कार है।एकता समभाव निर्मल प्यार है॥ आस है विश्वास सुंदर भावना।दे सदा खुशियाँ हमें शुभ कामना॥ स्वर्ग से बढ़कर पिता का प्यार है।मार्गदर्शन दे शुभम आधार है॥ प्रेम अरु आशीष शुभ वरदान दे।शुभ पिता … Read more

तुम बनी हो प्रेयसी

डॉ. गायत्री शर्मा’प्रीत’कोरबा(छत्तीसगढ़)******************************************* तुम बनी हो प्रेयसी मैं,बन चुका हूँ गीत हूँ,मैं तुम्हारी कल्पना में,बस गया हूँ मीत हूँ। द्वार पर घर आँगने में,रच रही हो अल्पना,अल्पना में बस कर रहा,मैं तुम्हारी कल्पना। सब्ज रंगों में ढला मैं,ही बना मनमीत हूँ,तुम बनी हो प्रेयसी मैं,ढल चुका हूँ गीत हूँ। क्यारियों को सींचने से,छा गई हरियालियां,अब … Read more

स्वदेश प्रेम

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश) ****************************************** देशप्रेम उर में पले,महके बनकर त्याग,यही चाह,गाता रहूँ,भारत माँ का राग।यही भाव है आज बस,वतन करे उत्कर्ष-जो हैं दुश्मन देश के,कुचले जाएँ नाग॥ कितना प्यारा देश है,मेरा भारतवर्ष,नित ही करता आ रहा,वह व्यापक संघर्ष।यही चाह मेरा वतन,जग का हो सिरमौर-पूरब से पश्चिम खिले,हँसी,खुशी अरु हर्ष॥ गंगा-यमुना गा रहीं,देशप्रेम का गान,हिमगिरि … Read more

मैं और प्रेमिका

सुजीत जायसवाल ‘जीत’कौशाम्बी-प्रयागराज (उत्तरप्रदेश)******************************************* सब ज्योतिषी,पंडित बोलें,हस्त मेरे नहीं है प्रेम की रेखा,पर प्रणय के जल में भीगा,शाम जब उनको भीगते देखा।नैन में कजरा,नव पुष्प कली-सी,हैं वो मंद-मंद मुस्काती,शब्द नहीं मैं कैसे लिख दूँ,है मुख उनका नव चँद्र अनोखा॥ नव यौवन,मम हिय प्रिय वक्षस्थल,उनका नख है नुकीला,तुहिन सदृश वर्षा जल शोभित,तन स्पर्श से बना रसीला।प्रेम … Read more

मन का दर्पण मिला नहीं

विजयलक्ष्मी विभा इलाहाबाद(उत्तरप्रदेश)************************************ तन तो देखा रोज मुकुर में,मन का दर्पण मिला नहीं।देखा पीछे बिम्ब प्रकृति का,लिये खड़ा उपहार सभीआये स्वयं कक्ष में मेरे,अचला के श्रृंगार सभी।नित्य सजाया तन पुष्पों से,मन का उपवन मिला नहीं॥ दिखा इसी दर्पण में मुझको,भूतल का विस्तार यहांमैं आगे हूं पीछे मेरे,एक बड़ा संसार यहां।तन तो चला योजनों इसमें,मन का वाहन … Read more

नेक बनें हम

आचार्य गोपाल जी ‘आजाद अकेला बरबीघा वाले’शेखपुरा(बिहार)********************************************* अगर चाह है नेक बनें हम,तुमको तिल-तिल गलना होगाजग का अंधियारा तभी मिटेगा,खुद बन दीप-सा जलना होगा। विश्व बंधुत्व की बहेगी बयार,होंगे विद्व मनीषी यहां तैयारआएगा तभी सबमें सुविचार,सत्य की राह जब चलना होगा।खुद बन दीप-सा जलना होगा… होगा धर्म-संस्कृति का भी रक्षण,दिव्य वैदिक-संस्कृति भी फैलेगीसबका उत्कर्ष सहज … Read more

बिन काम नहीं नाम

जबरा राम कंडाराजालौर (राजस्थान)**************************** जीवन जीने के लिए,करना होता काम।काम बिना कछु होत ना,बिना काम नहिँ नाम॥ काम किये से सुख मिलै,और काम व्यवहार।पूछ नहीं बेकार की,नहिँ जीवन में सार॥ काम किये जीवन सुखी,सारी सुविधा पाय।शौक-मौज सारी मिले,खुशियां खिल-खिल जाय॥ जाने सारे काम से,होय काम से नाम।कर्मठ करता है सदा,करो बिना विश्राम॥ अच्छा कारज कीजिये,सदा … Read more

जीवन-सुमन खिला देना

नरेंद्र श्रीवास्तवगाडरवारा( मध्यप्रदेश)**************************************** चिर-बिछोह से पीड़ित परिजन,उनका साथ निभा लेना।अपनेपन के शब्द बोलकर,अपनापन दिखला देना॥ दुखी बहुत हैं,गुमसुम भी हैं,उनका मौन भयावह है।उनके हिस्से में आया दु:ख,बेबसी का कलरव है।चुप्पी का माहौल वहाँ तो,चुप रह समय बिता देना। आशा और विश्वास से संभलें,बहते आँसू आँखों के।पोर-पोर की पीड़ा पिघले,बनते मरहम साँसों के।महक उठे उजड़े मधुवन … Read more