कुल पृष्ठ दर्शन : 231

You are currently viewing बेटियाँ…हर रंग में घुलती

बेटियाँ…हर रंग में घुलती

अल्पा मेहता ‘एक एहसास’
राजकोट (गुजरात)
***************************************

मेघधनुष के रंग बिखराती,
घर-आँगन को रंगों से भरती…
नित-नित जीवन की तरंगों में,
बेटी है जो हर रंग में घुलती…।

कभी पिता के कंधे सहलाती,
कभी भाई-बहन को दुलार करती…
सखी बन ममता टटोले,
बेटी है जो अश्रुधार पोंछती…।

ना समझे जीवन में कोई,
एक माता की मनोदशा…
समझे जो हर हाल में उसको,
बेटी है जो मलहम लगाती…।

एक घर से दूजा घर अपनाती,
बाबुल के आँगन जहाँ पली-बढ़ी…
विदा लेती उस घर-आँगन को,
बेटी है जो फ़िर भी मुस्कुराती।

प्रकृति के मनोहर सृजन को,
धारण करती अपने अस्तित्व में…
सक्षम बनती सहनशक्ति से,
बेटी है जो एक माता बनती..।

रिद्धि-सिद्धि से परिपूर्ण…
हर घर की अन्नपूर्णा बनती,
आशा-निराशा को निचोड़कर,
बेटी है जो उम्मीदों को जोड़ती..।

ऊर्जा का स्त्रोत बनकर,
बरसती प्रीत की धारा बन…
दु:ख के घूंट पी-पी कर,
परिवार प्रेरणा स्त्रोत बनती…।

कंटन चुभे पैरों में चाहे,
छाले पड़े हाथों में चाहे…
सजाती वो फूलों का मधुबन,
बेटी है जो सदा महकती…।

समुन्दर की गहराई नापना,
कठिन है बेटी का हृदय जांचना…
दु:ख की शैया सुख से ढकती,
बेटी है जो पीर सिरहाने रखती…।

टूटे-फूटे सपने संजोए,
आँचल बांधे उम्मीद ओजल सी…
जीवनी है बेजान चितवन की,
बेटी है जो व्याधि संजीवनी…।

रिश्तों से रस्मों की राह बन,
चल पड़े जो हर घाव सहकर…
निभाती रहे बंधन वचनों का,
बेटी है जो सदा उलझ जाती…।

कभी बेड़ियाँ बेटी बन पहने,
कभी बंधे घर की लाज बन…
कभी मान की मोहर तले,
बेटी है जो धराशाई हो जाती…।

सहती रहती मनोवेदना असही,
त बनी खड़ी रह जाती…
सहमी-सहमी भीतर मन,
बेटी है जो चौधार आँसू रो जाती…।

बाबुल की सीख पे खरी उतरने,
कभी न ऊँगली उठने देती…।
पगड़ी की लाज संभाले वो,
बेटी है जो अक्सर ढाल बनती॥

परिचय-अल्पा मेहता का जन्म स्थल राजकोट (गुजरात)है। वर्तमान में राजकोट में ही बसेरा है। इनकी शिक्षा बी.कॉम. है। लेखन में ‘एक एहसास’ उपनाम से पहचान रखने वाली श्रीमती मेहता की लेखन प्रवृत्ति काव्य,वार्ता व आलेख है। आपकी किताब अल्पा ‘एहसास’ प्रकाशित हो चुकी है,तो कई रचना दैनिक अख़बार एवं पत्रिकाओं सहित अंतरजाल पर भी हैं। वर्ल्ड बुक ऑफ़ टेलेंट रिकॉर्ड सहित मोस्ट संवेदनशील कवियित्री,गोल्ड स्टार बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं इंडि जीनियस वर्ल्ड रिकॉर्ड आदि सम्मान आपकी उपलब्धि हैं। आपको गायन का शौक है।

Leave a Reply