कुल पृष्ठ दर्शन : 221

नफरत की आग

मोहित जागेटिया
भीलवाड़ा(राजस्थान)
**************************************************************************

जो लोग नफ़रत फैला रहे हैं,
वो आग लगा रहे
जो देश जला रहे हैं,
वो दुश्मन देश के
क्या भला इसमें।
जो इस तरह विरोध कर रहे,
इसमें देश का नुकसान हो रहा
क्या वो ये नहीं जानते हैं देश कैसे बना ?
लड़ाई लड़ो तुम अपने हक की,
मगर ऐसे नहीं जिसमें देश टूटे
नफ़रत की आग इंसान जला देगी,
हिंसा किसी समस्या का समाधान
नहीं होता है।
जो भड़का रहे हैं,
वो देश को क्या दिशा दे रहे
नफ़रत का विष घोल कर,
देश तोड़ रहे हैं।
शांति का रास्ता चुनो,
नफ़रत वालों की मत सुनो
नफरत मिटा कर सब,
प्यार का फूल खिला दोll

परिचय–मोहित जागेटिया का जन्म ६ अक्तूबर १९९१ में ,सिदडियास में हुआ हैl वर्तमान में आपका बसेरा गांव सिडियास (जिला भीलवाड़ा, राजस्थान) हैl यही स्थाई पता भी है। स्नातक(कला)तक शिक्षित होकर व्यवसायी का कार्यक्षेत्र है। इनकी लेखन विधा-कविता,दोहे,मुक्तक है। इनकी रचनाओं का प्रकाशन-राष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं में जारी है। एक प्रतियोगिता में सांत्वना सम्मान-पत्र मिला है। मोहित जागेटिया ब्लॉग पर भी लिखते हैं। आपकी लेखनी का उद्देश्य-समाज की विसंगतियों को बताना और मिटाना है। रुचि-कविता लिखना है।

Leave a Reply