कुल पृष्ठ दर्शन : 232

You are currently viewing हिंदी नव वर्ष

हिंदी नव वर्ष

एस.के.कपूर ‘श्री हंस’
बरेली(उत्तरप्रदेश)
*********************************

फसल चक्र ऋतु परिवर्तन का,संकेत है हिंदी नव वर्ष,
नव रात्री के जयकारों से होता,व्याप्त सबमें भक्ति हर्ष।
सूर्य चंद्रमा दिशा परिवर्तन और जुड़ी कृषकों की ख़ुशहाली-
विक्रमादित्य,भगवान झूलेलाल,से भी जुड़ा ऐतिहासिक स्पर्श॥

हिंदी नव वर्ष नव संवत्सर तो,नये मौसम का आगाज है,
देवी माँ और आर्य समाज कृपा व मिला संस्कारों का साज़ है।
क्या जनवरी अंग्रेजी वर्ष में है,कोई भी ऐसा परिवर्तन-
नव संवत्सर तो ५७ वर्षों की,लिए अधिक आवाज़ है॥

जनवरी नव वर्ष के साथ मनाएं,अवश्य हिंदी नव वर्ष भी,
बधाई दें सबको नव संवत्सर,की अवश्य और सहर्ष भी।
अपने पुरातन मूल्यों का हो,अधिक से अधिक प्रसार-
कभी भूलें नहीं सृष्टि निर्माण दिन,का महत्व और दर्श भी॥

Leave a Reply