कुल पृष्ठ दर्शन : 203

You are currently viewing आई शरद ऋतु

आई शरद ऋतु

श्रीमती देवंती देवी
धनबाद (झारखंड)
********************************************************

आई है मौसम जाड़े की बहती हवाएं मंद-मंद,
मौसम वाली फूल खिले हैं,है बिखेरती मीठी सुगंधl

रंग-बिरंगी तितली आती,फूलों का मुख चूम के जाती,
इस डाली से उस डाली पर,घूम-घूम कर इठलातीl

हर फूलों पर भँवरा देखो कैसे हैं मंडराता,
जैसे साजन-सजनी को,देख-देख गुनगुनाताl

जब से आई ॠतु शरद की,बहती हवा सिलोरी,
कांपत दोउ होंठ गोरी के,हो गई मन बिभोरीl

कहे शरद पूनम की चंदा,देखो मैं आई भाई,
संग में लाई हवा बयार,और लेकर आई रजाईll

परिचय-श्रीमती देवंती देवी का ताल्लुक वर्तमान में स्थाई रुप से झारखण्ड से है,पर जन्म बिहार राज्य में हुआ है। २ अक्टूबर को संसार में आई धनबाद वासी श्रीमती देवंती देवी को हिन्दी-भोजपुरी भाषा का ज्ञान है। मैट्रिक तक शिक्षित होकर सामाजिक कार्यों में सतत सक्रिय हैं। आपने अनेक गाँवों में जाकर महिलाओं को प्रशिक्षण दिया है। दहेज प्रथा रोकने के लिए उसके विरोध में जनसंपर्क करते हुए बहुत जगह प्रौढ़ शिक्षा दी। अनेक महिलाओं को शिक्षित कर चुकी देवंती देवी को कविता,दोहा लिखना अति प्रिय है,तो गीत गाना भी अति प्रिय है।

Leave a Reply