Total Views :156

लक्ष्य से पीछे नहीं हटूंगा

संजय जैन 
मुम्बई(महाराष्ट्र)

********************************************

मिला मुझको बहुत कुछ
अपनी मेहनत लगन से।
मेरे अनुभवों को कोई न,
क्या कभी छोड़ पाएगा।
तपा हूँ आग की भट्टी में तो,
कुछ बनकर ही निकला हूँ।
और फिर से जिंदगी में
कुछ नया निश्चित करूंगा॥

भले ही जमाने ने हमें,
ठोकर मार दी हो।
पर अपने लक्ष्य से में
कभी पीछे नहीं हटूंगा।
और अपने कदमों को,
मंजिल तक पहुंचाऊंगा।
और अपनी मंजिल को,
मेहनत लगन से पाऊंगा॥

करके जाऊंगा कुछ ऐसा,
कि,जमाने वाले देखेंगे।
और अपने-आप पर,
वो भी शर्मिन्दी देखेंगे।
यदि इरादे नेक हों तो,
मंजिल निश्चित मिलती है।
और फिर से तेरी किस्मत
एक दिन जरूर चमकती है॥

परिचय–संजय जैन बीना (जिला सागर, मध्यप्रदेश) के रहने वाले हैं। वर्तमान में मुम्बई में कार्यरत हैं। आपकी जन्म तारीख १९ नवम्बर १९६५ और जन्मस्थल भी बीना ही है। करीब २५ साल से बम्बई में निजी संस्थान में व्यवसायिक प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। आपकी शिक्षा वाणिज्य में स्नातकोत्तर के साथ ही निर्यात प्रबंधन की भी शैक्षणिक योग्यता है। संजय जैन को बचपन से ही लिखना-पढ़ने का बहुत शौक था,इसलिए लेखन में सक्रिय हैं। आपकी रचनाएं बहुत सारे अखबारों-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। अपनी लेखनी का कमाल कई मंचों पर भी दिखाने के करण कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा इनको सम्मानित किया जा चुका है। मुम्बई के एक प्रसिद्ध अखबार में ब्लॉग भी लिखते हैं। लिखने के शौक के कारण आप सामाजिक गतिविधियों और संस्थाओं में भी हमेशा सक्रिय हैं। लिखने का उद्देश्य मन का शौक और हिंदी को प्रचारित करना है।

Leave a Reply