समझ ही लेती हो अनकही बातें

डॉ.हेमलता तिवारीभोपाल(मध्य प्रदेश)*********************************** माँतुम्हारे लिए,मेरे पास शब्दों से परे थी भाषाआज भी वैसी ही है भाषा,इतनी बातों के दरम्यानतुम समझ ही लेती हो,मेरी अनकही बातें। आज भी मैं ठिठक कर कहूँ कुछ भी,तुम्हारे पास मेरी बात का जवाबतैयार रहता है,मेरे साथ हुए धोखे-फरेब का समाधानभी तुम्हारे पास पहले से रहता है। घावों पर कौन सा … Read more

एक चाहत,एक हिम्मत और एक औरत

डॉ.हेमलता तिवारीभोपाल(मध्य प्रदेश)*********************************** महिला दिवस स्पर्धा विशेष…… हर बार की तरह आ गया फ़िर ८ मार्च,प्रोफाइल,बॉयोडेटा तैयार होने लगेमुझे भी आमंत्रण के संदेशे आने लगे,अलमीरा पर नज़र खुद-ब-खुद चली गईएक के ऊपर एक चढ़े पुरस्कारों के ढेर,पता नहीं मुस्करा रहे थे,या मुँह चिढ़ा रहे थे। ट्रेन में एसी द्वितीय श्रेणी में बर्थभी मिल गई,पति की … Read more

मेरे नहीं तुम

डॉ.हेमलता तिवारीभोपाल(मध्य प्रदेश)******************************************************* काव्य संग्रह हम और तुम से…. तुमने मेरे अचेतन मन में,कब,कैसे भर दिए मोगरे के फूल!मैं रात रानी की तरहा,बगीचे में खिली। हर रात महक जाती हूँ,इन फूलों के अवशेष तक नहींमगर खुशबू से सराबोर,मैं और मेरा मनकब-कब नहीं थिरक उठता,,यह तुम नहीं देखते। मगर मैंने हर रोज तुम्हारे,अजीवित स्पर्श को महसूसा … Read more

तन्हाईयों से प्यार

डॉ.हेमलता तिवारीभोपाल(मध्य प्रदेश)******************************************************* तन्हाईयों से प्यार हो गया,तन्हाईयों से प्यार हो गयाकुछ यूँ हुई जिन्दगी,जीना दुश्वार हो गयाlहर शाम उनकी याद साथ रहती,हर सुबह उनकी बात याद रहतीकभी चाय में मिलती उनकी सूरत,कभी लिबास से लिपटते उनके अहसासlयूँ भी होता है अब तो रोज ही,कदम अपने-आप जाते उनके घर तलकखुद को लपेट लेते खुद सेlउनकी … Read more

तीन आयाम

डॉ.हेमलता तिवारी भोपाल(मध्य प्रदेश) ********************************************************** एक- एक जमाना था एक दीवाना था, राह में कहीं से दिख जाए किसी सूरत में वो मिल जायेl आँखों से उसे चूम लूँ दिल की धड़कनों को थाम लूँ, सर्द रातों में छत से उसे देखने को तरसते थे कहीं पर भी मिलने को उसे तड़पते थेl फिर उसने … Read more

अनुत्तरित लहरें

डॉ.हेमलता तिवारी भोपाल(मध्य प्रदेश) ********************************************************** अनु तेजी से सोचती जा रही थी। माथे पर पड़ी शिकन साफ बता रही थी कि समस्या बहुत उलझी हुई है। अचानक खीज उठी..ये बस भी कितनी धीमी चल रही है,मगर बस धीमी चल कहाँ रही थी,वह तो अनु का दिमाग़ तेज़ गति से चल रहा था। जैसे-जैसे विजय का … Read more

सम्मान-पत्र मिला डाॅ. हेमलता तिवारी को

भोपाल(मध्यप्रदेश)l रचनाकार डाॅ. हेमलता तिवारी को विश्व मैत्री मंच की छत्तीसगढ़ इकाई (रायपुर) द्वारा सम्मानित किया गया हैl आपको राष्ट्रीय लघुकथा सम्मेलन में १६ फरवरी २०२० को अपनी लघुकथा प्रस्तुत करने एवं सक्रिय भागीदारी के लिए बतौर सम्मान प्रमाण-पत्र एवं शील्ड भेंट की गई। ज्ञात हो कि,साहित्यिक रचना कर्म में सक्रियता से लीन हेमलता जी … Read more

मैं प्यास की नदी

डॉ.हेमलता तिवारी भोपाल(मध्य प्रदेश) ********************************************************** अविजित मैं पर्वतों-सी, चढ़ी नदी उफनती बाँध जो गया मुझे, वो तार था एक प्यार काl सपन खिले-खिले लगे, उमंग मचल-मचल उठी तुम्हारी हर नयी लहर, हरा-हरा-सा कर गईl मैं प्यास की नदी सहल, अधूरी काव्य पंक्तियाँ उमंग से सिमट गई, जो मीठी-सी वो एक तेरी चाह थीl ये रास्ते … Read more

जंजीर

डॉ.हेमलता तिवारी भोपाल(मध्य प्रदेश) ********************************************************** तुम नहीं मैं…. तुम नहीं,मैं इस कालजयी कृति सोफे पर बैठी हूँ, कुछ इस तरह जैसे- खुले ढक्कन के बॉक्स में बैठी बाहर झाँक रही होऊँ। तुम अपारिजित अमर गर्वित से, मुझे यूँ न निहारो मैं अविजित अधभ, तोडूंगी कहां तक तुम्हारे! हिमालय सम मान्यता प्राप्त नियम,कानून, बंधन,रूढ़ियाँ, ना ‘ना’ … Read more

आप बताएं-आप क्या करते…?

डॉ.हेमलता तिवारी भोपाल(मध्य प्रदेश) ********************************************************** हैदराबाद घटना-विशेष रचना………. `दिशा` ने पूछा-आप बताएं – आपके घर कोई जबरदस्ती घुस आए, आपको कैसा लगेगा ? आप बताएं…l बिना मर्जी के आपके शयन कक्ष में कोई आए, और आपके बिस्तर में आपके साथ सो जाएl आपको कैसा लगेगा ? आप बताएं… आप रसोई में बना रही हैं खाना, … Read more