कुल पृष्ठ दर्शन : 171

आप बताएं-आप क्या करते…?

डॉ.हेमलता तिवारी
भोपाल(मध्य प्रदेश)
**********************************************************

हैदराबाद घटना-विशेष रचना……….
`दिशा` ने पूछा-आप बताएं –
आपके घर कोई जबरदस्ती घुस आए,
आपको कैसा लगेगा ? आप बताएं…l

बिना मर्जी के आपके शयन कक्ष में कोई आए,
और आपके बिस्तर में आपके साथ सो जाएl
आपको कैसा लगेगा ? आप बताएं…

आप रसोई में बना रही हैं खाना,
कोई पीछे से आपको जबरन पकड़ लेl
आपको कैसा लगेगा ? आप बतायें…

आपके साथ बस-ट्रेन में दूसरी सीटें,
खाली होने के बावजूद
आपके साथ कोई जबरन सटकर बैठ जाएl
आपको कैसा लगेगा ? आप बताएं…

रास्ते चलते जान-बूझ कर आपके,
स्तन-नितंब पर हाथ मारता कोई निकल जाएl
आपको कैसा लगेगा ? आप बताएं…

सबसे वीभत्स काम,
जब कोई आपके शरीर के अंदर जबरन प्रवेश करे
जिसके लिये आपका मन-आपका शरीर,
बिलकुल तैयार नहींl
आपको कैसा लगेगा ? आप बताएं…

फिर ये सब कृत्य करने के बाद,
आपके कोमल अंग में कोई छुरी,चाकू,लकड़ी,बाॅटल
कोई भी नुकीली चीज प्रवेश कराये,
आपको कैसा लगेगा ? आप बताएं…

आपका कोई गला दबाए,
आपको कोई आग लगाए
आपको कोई फाँसी लगाए,
आपको कैसा लगेगा ? आप बताएं…

मैं बताती हूँ मुझे कैसा लगेगा…
मुझे गुस्सा आएगा,
मुझे घिन आएगी
मुझे डर लगेगा,
मुझे नफरत होगी
मुझे असहज लगेगा,
मुझे अपमान महसूस होगाl

मुझे पीड़ा होगी,
मुझे दर्द होगा
मेरा दम घुटेगा,
मैं तड़पूंगी
मैं चीखूंगी,
मैं ज़ार-ज़ार रोऊंगीl

मैं खुद की मौत का नजारा देख रही होऊंगी,
फिर भी मैं मरना नहीं चाहूंगी
पर मुझे मार दिया जाएगा,
जला दिया जाएगाl

गला घोंट दिया जाएगा,
मेरी आवाज हमेशा-हमेशा के लिये दबा दी जाएगी
मैं बार-बार दया की भीख मांगूंगी,
मुझे मत मारो
मत करो मेरे ऊपर जुल्म,
पर ऐसे हैवान कुछ नहीं सुनते…
उनके दिल नहीं होतेl

मैं आपसे पूछती हूँ-
मेरी जगह आपकी बेटी,बहन,पत्नी,
माँ,भतीजी,भांजी,प्रेमिका,दोस्त होती
तो आप बताएं,क्या करते…?
आप बताएं,क्या करते ?????

परिचय-डॉ.हेमलता तिवारी का जन्म १४ नवम्बर १९६५ को सागर में हुआ हैl वर्तमान में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में निवास है,जबकि स्थायी पता भोपाल(मध्य प्रदेश) हैl बी.एस-सी,(जीवविज्ञान)बी.ए.(संगीत), एम.ए (संगीत, इतिहास, दर्शन,लोक प्रशासन,एजूकेशनल सायकोलॉजी, क्लीनिकल साय.,आर्गेनाइजेशनल साय.)एल.एल.बी.,पी.जी.डी.(लेबर लॉ एंड इण्डस्ट्रियल रिलेशन)सहित पी.एच-डी.(इन क्लीनिकल साय.), एम.बी.ए.(वित्त और मानव संसाधन) की शिक्षा प्राप्त डॉ.तिवारी का कार्य क्षेत्र-नौकरी हैl सामाजिक गतिविधि के तहत आप व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षक,परामर्शी सहित ज्योतिष लेखन में सक्रिय हैंl इनकी लेखन विधा-कविता,कहानी एवं आलेख हैl हिन्दी सहित अंग्रेजी का भाषा ज्ञान रखती हैं।

Leave a Reply