कुल पृष्ठ दर्शन : 236

रिश्ते भी एक दिवसीय हो गए

तारा प्रजापत ‘प्रीत’
रातानाड़ा(राजस्थान) 
*************************************************
‘वन-डे’ का ज़माना है
तो आजकल रिश्ते भी,
एक दिवसीय हो गए।
आज याद दिलाया जाएगा,
कि आप महिलाएं हैं
और आज,
‘महिला दिवस’ है।
बड़े जोर-शोर से
मनाया जाएगा,
आज महिलाओं के
पुरातन स्वरूप का,
नवीनीकरण होगा।
महिला सम्मान में,
कई कार्यक्रम
आयोजित किए जाएंगे,
कई रैलियाँ निकाली जाएंगी।
तारीफ़ में कई,
क़सीदे पढ़े जाएंगे
नारी के शक्ति स्वरूप को,
दर्शाया जाएगा।
मर्दों के बराबर,
समानता के अधिकारों
की चर्चा होगी।
उनकी उपलब्धियां,
गिनवाईं जाएंगी।
पुष्पहार से,
सम्मानित किया जाएगा
पर सिर्फ़ आज,क्योंकि
आज ‘अंतरराष्ट्रीय
महिला दिवस’ है।
कल फ़िर से वही नारी,
अपने पुराने परिवेश में होगी॥

परिचय-श्रीमती तारा प्रजापत का उपनाम ‘प्रीत’ है।आपका नाता राज्य राजस्थान के जोधपुर स्थित रातानाड़ा स्थित गायत्री विहार से है। जन्मतिथि १ जून १९५७ और जन्म स्थान-बीकानेर (राज.) ही है। स्नातक(बी.ए.) तक शिक्षित प्रीत का कार्यक्षेत्र-गृहस्थी है। कई पत्रिकाओं और दो पुस्तकों में भी आपकी रचनाएँ प्रकाशित हुई हैं,तो अन्य माध्यमों में भी प्रसारित हैं। आपके लेखन का उद्देश्य पसंद का आम करना है। लेखन विधा में कविता,हाइकु,मुक्तक,ग़ज़ल रचती हैं। आपकी विशेष उपलब्धि-आकाशवाणी पर कविताओं का प्रसारण होना है।

Leave a Reply