कुल पृष्ठ दर्शन : 250

दौर कुछ ऐसा आया है..

तारकेश कुमार ओझा
खड़गपुर(प. बंगाल )

**********************************************************

क्या कोलकाता,क्या खड़गपुर
गया हो या टाटा,
कोरोना वायरस से कांपी दुनिया
गाँव-शहर है सन्नाटा।

हर चेहरे पर चस्पा दहशत
दौर कुछ ऐसा आया है,
कैसी होगी भविष्य की दुनिया
सोच कर दिल घबराया है।

घर से चलेंगे बाबूओं के दफ्तर
गरीब भटकेंगे दर-ब-दर,
अहसास से मन अकुलाया है
दौर कुछ ऐसा आया है।

बंद कमरों में होली-दीवाली
दूर की कौड़ी बकलौली-बतरस,
व्वाट्सएप पर मिलेंगे स्नेह निमंत्रण
स्क्रीन पर मिटेगी शादी-बारात की हसरत।

भयाकुल मन भरमाया है,
दौर कुछ ऐसा आया है॥

परिचय-तारकेश कुमार ओझा का नाम खड़गपुर में वरिष्ठ पत्रकार के रुप में जाना जाता है। आपका निवास पश्चिम बंगाल के खड़गपुर स्थित भगवानपुर (जिला पश्चिम मेदिनीपुर) में है। आपकी लेखन विधा अनुभव आधारित लेख,संस्मरण और सामान्य आलेख है।श्री ओझा का जन्म स्थान प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) हैl पश्चिम बंगाल निवासी श्री ओझा की शिक्षा बी.कॉम. हैl कार्यक्षेत्र में आप पत्रकारिता में होकर उप सम्पादक हैंl आपको मटुकधारी सिंह हिंदी पत्रकारिता पुरस्कार तथा श्रीमती लीलादेवी पुरस्कार के साथ ही बेस्ट ब्लॉगर के भी कई सम्मान मिल चुके हैंl आप ब्लॉग पर भी लिखते हैंl  

Leave a Reply