कुल पृष्ठ दर्शन : 293

You are currently viewing मिलकर अपनों से

मिलकर अपनों से

रीता अरोड़ा ‘जय हिन्द हाथरसी’
दिल्ली(भारत)
******************************************************

घर-परिवार स्पर्धा विशेष……

घर हमारा नज़दीक है आते-जाते रहा करिए,
आना-जाना जीवन में मिलने-बतियाने के जरिए
मिलकर अपनों से हमारे मन की गिरह खुलने लगती,
दु:ख,तकलीफ,बाधाएँ दूर होकर टलने लगती।

आना-जाना प्रकृति का मौसम जारी रहता है,
कभी सर्दी तो कभी गरमी का यहाँ मौसम रहता है
मन को हर्षित करना ये बारिश का मौसम कहता है,
साजन संग भीग जाना सावन सुहाना लगता है।

आने के बाद जाने का नियम यहाँ हमेशा से है,
आने-जाने का मज़ा ले क्यूँ तू परेशां-सा है।
घर में मेहमान आने का स्वागत करना चाहिए,
काँटों में भी पुष्प-सा खिलने का अंदाज़ लाइए॥

परिचय-रीता अरोड़ा लेखन जगत में ‘H हिन्द हाथरसी’ के नाम से जानी जाती हैं। स्थाई निवास दिल्ली में ही है। १९६४ में २६ अक्टूबर को हाथरस (जिला अलीगढ़,उत्तर प्रदेश) में जन्म हुआ है। आपने बीए और बीएड की शिक्षा प्राप्त की है। लम्बे समय से लेखन में सक्रिय रीता जी ने कोरियर कंपनी में करीब २५ वर्ष कार्य किया है। कवि इंद्रजीत तिवारी और निर्भीक जी वाराणसी के साथ ही काव्य की शिक्षा दिल्ली से हासिल की हैL आपकी प्रेरणा का पुंज डाॅ.अशोक कश्यप (साहित्यकार) एवं जगदीश मित्तल हैं। पुस्तकें पढ़ना,धार्मिक-ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण एवं लेखन कार्य ही आपका मनपसंद काम हैL यह सभी विधाओं में लेखन करती हैं। अगस्त तक आपकी एकल पुस्तक आ जाएगी तो कई साझा संग्रह में सखी परिवार साझा संग्रह में रचनाएं छपी हैं। सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर आप कई समाजसेवी संस्थाओं से आजीवन सदस्यता में जुड़ी हुई हैंL आपको देशसेवा,पशु-पक्षियों से लगाव, साहित्य से प्रेम के साथ ही पसंदीदा खेल बैडमिंटन,कैरम और शतरंज हैंL साहित्य में इनकी उपलब्धि यही है कि,बहुत-सी पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित हैं तो, समाचार-पत्रों में लेखन,कहानी,निबंध, शायरियां,दोहे,कविताएँ,हास्य लेख प्रकाशित होते हैंL आपको विशेषज्ञता आलेख तथा गीत में है। सम्मान की श्रंखला में आपको विश्वगुरू भारत परिषद-२०१७,काव्य सम्मान, जय हिन्द मंच से सम्मान, स्वच्छ भारत अभियान सम्मान,दर्पण पत्रकारिता सम्मान सहित प्रादेशिक स्तर पर भी कई काव्य सम्मान मिले हैंL आपका लेखनी का लक्ष्य हिन्दी साहित्य में योगदान देना और देश में हिन्दी भाषा के प्रति जागरूकता लाना हैL

Leave a Reply