कुल पृष्ठ दर्शन : 247

You are currently viewing वक़्त बहुत बलवान

वक़्त बहुत बलवान

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरे
मंडला(मध्यप्रदेश)

***********************************************

जग का पूरा कर सफ़र,होना तय प्रस्थान।
बंदे जीना पर यहां,जी भर यह ले ठान॥

लाएगा अंतिम सफ़र,जब आएगा काल।
पर जी लें यदि ज़िन्दगी,ना हो तनिक मलाल॥

रहना जग में कुुछ दिनों,यह ना सदा निवास।
कुछ पल रहकर है गमन,रहे यही अहसास॥

मौत अचानक ही चढ़े,इसका रखना ध्यान।
फिर निश्चित,अंतिम सफ़र,वक़्त बहुत बलवान॥

करुणा लेकर जी यहाँ,परहित रखना ताव।
अंत सफ़र पर जब चलो,हो संतोषी भाव॥

सुख के सब साथी यहाँ,दु:ख में बस दो-एक।
इसीलिए तू मौत के,पहले ही बन नेक॥

मानव का अंतिम सफ़र,मंज़िल है शमशान।
जीना है मुश्किल यहाँ,पर मरना आसान॥

सफ़र आख़िरी काम इक,है सबका उपकार।
तेरे अपने दो क़दम,चलना समझें भार॥

सुख-वैभव में लिप्त हो,भूल न तू इनसान।
परमधाम करना तुझे,है इक दिन प्रस्थान॥

सबसे हिल-मिल रह यहाँ,करना ना अभिमान।
सफ़र आख़िरी का सदा,करना तू सम्मान॥

‘कोरोना’ या अन्य कुछ,कारण है बेमान।
जाना है तो जायगी,इक दिन तेरी जान॥

जिसको कहते आख़िरी,सफ़र बड़ा बलवान।
दे देता है मुक्ति वह,हो मुश्किल आसान॥

परिचय-प्रो.(डॉ.)शरद नारायण खरे का वर्तमान बसेरा मंडला(मप्र) में है,जबकि स्थायी निवास ज़िला-अशोक नगर में हैL आपका जन्म १९६१ में २५ सितम्बर को ग्राम प्राणपुर(चन्देरी,ज़िला-अशोक नगर, मप्र)में हुआ हैL एम.ए.(इतिहास,प्रावीण्यताधारी), एल-एल.बी सहित पी-एच.डी.(इतिहास)तक शिक्षित डॉ. खरे शासकीय सेवा (प्राध्यापक व विभागाध्यक्ष)में हैंL करीब चार दशकों में देश के पांच सौ से अधिक प्रकाशनों व विशेषांकों में दस हज़ार से अधिक रचनाएं प्रकाशित हुई हैंL गद्य-पद्य में कुल १७ कृतियां आपके खाते में हैंL साहित्यिक गतिविधि देखें तो आपकी रचनाओं का रेडियो(३८ बार), भोपाल दूरदर्शन (६ बार)सहित कई टी.वी. चैनल से प्रसारण हुआ है। ९ कृतियों व ८ पत्रिकाओं(विशेषांकों)का सम्पादन कर चुके डॉ. खरे सुपरिचित मंचीय हास्य-व्यंग्य  कवि तथा संयोजक,संचालक के साथ ही शोध निदेशक,विषय विशेषज्ञ और कई महाविद्यालयों में अध्ययन मंडल के सदस्य रहे हैं। आप एम.ए. की पुस्तकों के लेखक के साथ ही १२५ से अधिक कृतियों में प्राक्कथन -भूमिका का लेखन तथा २५० से अधिक कृतियों की समीक्षा का लेखन कर चुके हैंL  राष्ट्रीय शोध संगोष्ठियों में १५० से अधिक शोध पत्रों की प्रस्तुति एवं सम्मेलनों-समारोहों में ३०० से ज्यादा व्याख्यान आदि भी आपके नाम है। सम्मान-अलंकरण-प्रशस्ति पत्र के निमित्त लगभग सभी राज्यों में ६०० से अधिक सारस्वत सम्मान-अवार्ड-अभिनंदन आपकी उपलब्धि है,जिसमें प्रमुख म.प्र. साहित्य अकादमी का अखिल भारतीय माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार(निबंध-५१० ००)है।

Leave a Reply