कुल पृष्ठ दर्शन : 465

पुलकित-कम्पित चातक गाये

छगन लाल गर्ग “विज्ञ”
आबू रोड (राजस्थान)
****************************************************************************
पुलकित-कम्पित चातक गाये,
गुंजित बादल विपुला छायेl

उमड़-घुमड़ कर अंबर घेरा,
श्यामल गर्वित रूप घनेराl
अम्बुद घोर हुआ अंधेरा,
दमक दामिनी डाला डेराl

गगरी प्रेम सुधा भर लाये,
गुंजित बादल विपुला छायेll

चिर संचित चित चंचल छाया,
मन मंगल मनहर मति मायाl
सुखद पवन गति जलकण काया,
लघु उर परिमल अंचल भायाl

नैन नशीले वधु शरमाये,
गुंजित बादल विपुला छायेll

अधर सुधा रस भर अलसाई,
नवल सृजन पलती परछाईl
फूट पड़ी संचित अरुणाई,
मृदुतम अंकुर बन लहराईl

मन मयूर अब मोहन पाये,
गुंजित बादल विपुला छायेll

अंबर निर्मल श्रांत तना रे,
अवनि भाग्य उन्माद घना रेl
सृष्टि सृजन का मेल बना रे,
नृत्य नटी नभ तल सपना रेl

पपिहा प्रेमिल राग सुनायेl
गुंजित बादल विपुला छायेll

परिचय–छगनलाल गर्ग का साहित्यिक उपनाम `विज्ञ` हैl १३ अप्रैल १९५४ को गाँव-जीरावल(सिरोही,राजस्थान)में जन्मे होकर वर्तमान में राजस्थान स्थित आबू रोड पर रहते हैं, जबकि स्थाई पता-गाँव-जीरावल हैl आपको भाषा ज्ञान-हिन्दी, अंग्रेजी और गुजराती का हैl स्नातकोत्तर तक शिक्षित श्री गर्ग का कार्यक्षेत्र-प्रधानाचार्य(राजस्थान) का रहा हैl सामाजिक गतिविधि में आप दलित बालिका शिक्षा के लिए कार्यरत हैंl इनकी लेखन विधा-छंद,कहानी,कविता,लेख हैl काव्य संग्रह-मदांध मन,रंजन रस,क्षणबोध और तथाता (छंद काव्य संग्रह) सहित लगभग २० प्रकाशित हैं,तो अनेक पत्र-पत्रिकाओं में भी रचनाएं प्रकाशित हुई हैंl बात करें प्राप्त सम्मान -पुरस्कार की तो-काव्य रत्न सम्मान,हिंदी रत्न सम्मान,विद्या वाचस्पति(मानद उपाधि) व राष्ट्रीय स्तर की कई साहित्य संस्थानों से १०० से अधिक सम्मान मिले हैंl ब्लॉग पर भी आप लिखते हैंl विशेष उपलब्धि-साहित्यिक सम्मान ही हैंl इनकी लेखनी का उद्देश्य-हिन्दी भाषा का प्रसार-प्रचार करना,नई पीढ़ी में शास्त्रीय छंदों में अभिरुचि उत्पन्न करना,आलेखों व कथाओं के माध्यम से सामयिक परिस्थितियों को अभिव्यक्ति देने का प्रयास करना हैl पसंदीदा हिन्दी लेखक-मुंशी प्रेमचंद व कवि जयशंकर प्रसाद हैंl छगनलाल गर्ग `विज्ञ` के लिए प्रेरणा पुंज- प्राध्यापक मथुरेशनंदन कुलश्रेष्ठ(सिरोही,राजस्थान)हैl

Leave a Reply