कुल पृष्ठ दर्शन : 16105

महके जिंदगी

संजय जैन 
मुम्बई(महाराष्ट्र)

************************************************

फूलों की सुगंध से,सुगन्धित हो जीवन तुम्हारा,
तारों की चमक से,झिलमिलाये जीवन तुम्हाराl
उम्र हो सूरज जैसी,जिसे याद रखे जगत सारा,
आप महफ़िल सजाएं ऐसी,कि हम आएं दुबाराll

जीवन में मौके आएं,इस तरह के हजारों बार,
लोग कहते न थके,कि मुबारक हो मुबारक होl
आपको अपनी जिंदगी,जीने का ये अंदाज,
जिसमें खुशियां मिलती है,हमें बहुत अपारll

अपनी दुआओं में,हमें याद किया आपने,
तहे दिल से कहते हैं,हम आपको शुक्रियाl
जिन्दगी बदतर रहे,बेहतर रहे,चाहे जैसी रहे,
बस साथ आपका,जिंदगीभर मिलता रहेll

परिचय-संजय जैन बीना (जिला सागर, मध्यप्रदेश) के रहने वाले हैं। वर्तमान में मुम्बई में कार्यरत हैं। आपकी जन्म तारीख १९ नवम्बर १९६५ और जन्मस्थल भी बीना ही है। करीब २५ साल से बम्बई में निजी संस्थान में व्यवसायिक प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। आपकी शिक्षा वाणिज्य में स्नातकोत्तर के साथ ही निर्यात प्रबंधन की भी शैक्षणिक योग्यता है। संजय जैन को बचपन से ही लिखना-पढ़ने का बहुत शौक था,इसलिए लेखन में सक्रिय हैं। आपकी रचनाएं बहुत सारे अखबारों-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। अपनी लेखनी का कमाल कई मंचों पर भी दिखाने के करण कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा इनको सम्मानित किया जा चुका है। मुम्बई के एक प्रसिद्ध अखबार में ब्लॉग भी लिखते हैं। लिखने के शौक के कारण आप सामाजिक गतिविधियों और संस्थाओं में भी हमेशा सक्रिय हैं। लिखने का उद्देश्य मन का शौक और हिंदी को प्रचारित करना है।

Leave a Reply