कुल पृष्ठ दर्शन : 262

You are currently viewing शरणार्थी तो अतिथि

शरणार्थी तो अतिथि

डॉ.धारा बल्लभ पाण्डेय’आलोक’
अल्मोड़ा(उत्तराखंड)

******************************************************************************

अंतरराष्ट्रीय शरणार्थी दिवस विशेष………..


शरणागत जो ईश्वर का भी प्रिय होता है।
शरण में आने वाला यदि सुजन होता है।
त्याग,समर्पण,प्रेमभाव निहित होता है।
जीवन का आदर्श सत्य दर्शित होता है॥

शरणार्थी तो अतिथि देवता माना जाता।
भारतीय संस्कृति में भगवन समझा जाता।
यह तो हिंदू देव प्रथा थी देव जगत की।
करता मानव देव रूप बन सेवा जग की॥

आज समय अब नहीं रहा दें शरण सभी को।
किसके कैसे भाव पात्र हम समझें किसको।
आज है चारों ओर कपट आतंकी साया।
दिखता है जो सत्य नहीं हो कपट की छाया॥

ऐसे में हो व्यक्ति गांव या देश समस्या।
हर शरणार्थी को अपनाना बने समस्या।
देना मदद,दान किसी को बात अलग है।
पर अपने घर शरण में लेने में संशय है॥

बिन सोचे दें शरण आपदा बन सकती है।
भला किसी का करना आफत बन सकती है।
आज नहीं नैतिकता,सेवा,सहज,सरलता।
समझ सके जो हृदय भाव की करुणागाथा॥

परिचय-डॉ.धाराबल्लभ पांडेय का साहित्यिक उपनाम-आलोक है। १५ फरवरी १९५८ को जिला अल्मोड़ा के ग्राम करगीना में आप जन्में हैं। वर्तमान में मकड़ी(अल्मोड़ा, उत्तराखंड) आपका बसेरा है। हिंदी एवं संस्कृत सहित सामान्य ज्ञान पंजाबी और उर्दू भाषा का भी रखने वाले डॉ.पांडेय की शिक्षा- स्नातकोत्तर(हिंदी एवं संस्कृत) तथा पीएचडी (संस्कृत)है। कार्यक्षेत्र-अध्यापन (सरकारी सेवा)है। सामाजिक गतिविधि में आप विभिन्न राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्यों में सक्रियता से बराबर सहयोग करते हैं। लेखन विधा-गीत, लेख,निबंध,उपन्यास,कहानी एवं कविता है। प्रकाशन में आपके नाम-पावन राखी,ज्योति निबंधमाला,सुमधुर गीत मंजरी,बाल गीत माधुरी,विनसर चालीसा,अंत्याक्षरी दिग्दर्शन और अभिनव चिंतन सहित बांग्ला व शक संवत् का संयुक्त कैलेंडर है। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में बहुत से लेख और निबंध सहित आपकी विविध रचनाएं प्रकाशित हैं,तो आकाशवाणी अल्मोड़ा से भी विभिन्न व्याख्यान एवं काव्य पाठ प्रसारित हैं। शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न पुरस्कार व सम्मान,दक्षता पुरस्कार,राधाकृष्णन पुरस्कार,राज्य उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार और प्रतिभा सम्मान आपने हासिल किया है। ब्लॉग पर भी अपनी बात लिखते हैं। आपकी विशेष उपलब्धि-हिंदी साहित्य के क्षेत्र में विभिन्न सम्मान एवं प्रशस्ति-पत्र है। ‘आलोक’ की लेखनी का उद्देश्य-हिंदी भाषा विकास एवं सामाजिक व्यवस्थाओं पर समीक्षात्मक अभिव्यक्ति करना है। पसंदीदा हिंदी लेखक-सुमित्रानंदन पंत,महादेवी वर्मा, सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’,कबीर दास आदि हैं। प्रेरणापुंज-माता-पिता,गुरुदेव एवं संपर्क में आए विभिन्न महापुरुष हैं। विशेषज्ञता-हिंदी लेखन, देशप्रेम के लयात्मक गीत है। देश और हिंदी भाषा के प्रति आपके विचार-“भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति का विकास ही हमारे देश का गौरव है,जो हिंदी भाषा के विकास से ही संभव है।”

Leave a Reply