राम नाम

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश) *********************************************************************** राम नाम से हर इक बंदा भवसागर को पार करे,राम नाम में तेज समाया हर इक जन जयकार करे।राम नाम बस सच्चा लगता,बाक़ी सब आभासी हैं-इंसां तो निज अंत समय भी राम नाम श्रृंगार करे॥ राम नाम तो सत्य समेटे,पापों का संहार करे,प्रभुता,गुरुता,वृहत उच्चता,रोशन घर और व्दार करे।कलियुग में बस … Read more

उदाहरण

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश) *********************************************************************** वह हट्टा-कट्टा बॉडी बिल्डर-सा दिखने वाला आदमी चलती हुई बस में दो की सीट पर अकेला फैलकर ऐसे बैठा हुआ था,मानो पूरी बस का मालिक वही है! उसे देखकर पिछले स्टॉप पर चढ़ा हुआ एक दुबला-पतला किशोर वय का लड़का अपनी वैशाखी संभालते हुए आगे बढ़ा,और हिम्मत करके उस तगड़े … Read more

‘नीर’ से साँसें

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश) *********************************************************************** ‘नीर’ लिए आशा सदा,नीर लिए विश्वास।नीर से साँसें चल रही,देवों का आभास॥ अमृत जैसा है ‘शरद’,कहते जिसको नीर।एक बूंद भी कम मिले,तो बढ़ जाती पीर॥ नीर बिना जीवन नहीं,अकुला जाता जीव।नीर फसल औ’ अन्न है,नीर ‘शरद’ आजीव॥ नीर खुशी है,चैन है,नीर अधर मुस्कान।नीर सजाता सभ्यता,नीर बढ़ाता शान॥ जग की रौनक … Read more

नव चिंतन,संस्कारों और मूल्यों की ‘स्वप्निल हकीकत’

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश) *********************************************************************** काव्य जहां हमारी भावनाओं को अभिव्यक्ति देता है,तो दूसरी और वह हमारी चेतना को भी झकझोरता है,तथा सामाजिक विषमताओं पर भी आघात करता है। कविताएं जहां एक ओर हमें कोमलता का अहसास कराती हैं,वहीं हमें जीने की कला भी सिखाती है,और अगर कहीं सृजक ‘प्रीति भारती’ जैसी युवा ऊर्जस्वी हो,तो … Read more

शिवलिंग पूजा की प्रासंगिकता और महत्ता

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश) *********************************************************************** औघड़दानी शिव सदा,देते हैं वरदान। पिंडी की पूजा करो,पाओ जीवन-मानllदेवों के देव महादेव जो प्रकृतित: भोले भंडारी हैं,सरल हृदयी व दयालु हैं,तथा भक्त वत्सल हैं,उनकी पूजा विविध रुपों में की जाती है। वस्तुत: ब्रह्मा,विष्‍णु और महेश में केवल शिव ही हैं जिनके लिंग स्वरुप की पूजा की जाती हैl भगवान … Read more

घाव बहुत गहरे हैं

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश) *********************************************************************** रोदन करती आज दिशाएं,मौसम पर पहरे हैं,अपनों ने जो सौंपे हैं वो,घाव बहुत गहरे हैं। बढ़ता जाता दर्द नित्य ही,संतापों का मेलाकहने को है भीड़,हक़ीक़त,में हर एक अकेला। रौनक तो अब शेष रही ना,बादल भी ठहरे हैं,अपनों ने जो सौंपे वो,घाव बहुत गहरे हैं॥ मायूसी है,बढ़ी हताशा,शुष्क हुआ हर मुखड़ाजिसका … Read more

गर्मी के बाद बारिश का अहसास

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश) *********************************************************************** दिनकर ने शोले बरसाये,पर अब तो राहत है।बहुत दिनों के बाद सभी की,खिली-खिली तबियत हैll ताल-तलैयां रीत गये थे,नदियां भी थीं सूखी,बुझा-बुझा मन रहता था,और काया भी थी रूखीl बारिश की बूंदों से पर अब,हर उर आनंदित है।बहुत दिनों के बाद सभी की,खिली-खिली तबियत हैll कंठ शुष्क थे,जी घुटता था,बेचैनी … Read more

सिपाही

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश) *********************************************************************** “अनिल भाई,आजकल दिखते नहीं हो। कहां,बिजी रहते हो ?”“राकेश जी,नौकरी की ड्यूटी में लगा रहता हूँ।”“अरे,तो इसका मतलब,क्या हम नौकरी नहीं कर रहे ?”“ऐसी बात नहीं,आप भी कर रहे हैं,पर ऑफिस की बाबूगिरी और पुलिस के सिपाही की नौकरी में बहुत अंतर है ?”“क्या मतलब ?”“मतलब यह कि,इस समय हम … Read more

चेहरे पर चेहरा

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश) *********************************************************************** मीना सिसकती-कराहती हुई अभी घर लौटी थी,और एक कोने में बैठी विलाप कर रही थी । वह अपने संगीत के गुरू व धर्मपिता पुरोहित साब के हाथों अपनी इज़्ज़त गंवाकर आई थी।वह साल भर पुरानी यादों में खो गई,जब इक्कीस वर्षीय उभरती गायिका मीना ने एक बड़ी संगीत प्रतियोगिता में … Read more

रक्तदान देवत्व

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश) *********************************************************************** सब दानों में है बड़ा,करो रक्त का दान।बच जाता इंसां ‘शरद’,खुश होता भगवान॥ रुपया-पैसा,अन्न भी,रखता है निज मान।पर सबसे उत्तम सदा,करो रक्त का दान॥ जीवन सबसे क़ीमती,होती मंहगी जान।रक्तदान देकर करो,देवों का सम्मान॥ रक्तदान इक चेतना,रक्तदान इक भाव।ना होता इस दान से,किंचित रक्त-अभाव॥ रक्तदान तो पुण्य है,रक्तदान अभियान।रक्तदान से ही … Read more