कुल पृष्ठ दर्शन : 287

You are currently viewing लानत है नेतागिरी

लानत है नेतागिरी

डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’
बेंगलुरु (कर्नाटक)

****************************************************************************

आहत है मेरी कलम,गद्दारों को देख।
खंडन को नेता तुले,देश दुखी क्या लेखll

आज बहुत तारक वतन,हैं कहँ तारकनाथ।
तोड़ रहे अपने वतन,कहाँ विश्व का साथll

निगरानी निज देश का,राष्ट्रसंघ आह्वान।
लानत है नेतागिरी,किया राष्ट्र अपमानll

हंगामा बरपा वतन,रिफ्यूजी उपवेश।
वोटबैंक के आड़ में,लूट रहा है देशll

गतिविधियाँँ प्रतिकूलता,साथ मिला आतंक।
आज वही अहि डस रहा,हालाहल बन रंकll

जोड़-तोड़ गठजोड़ मिल,फिर से बेलगाम।
चोला ढक निरपेक्षता,सुलगाते जन आमll

द्वार बन्द हर गबन का,शून्य पड़ा अब कोष।
व्याकुल मन लूटा चमन,भर दंगाई रोषll

दंगा चहुँदिक है वतन,डाल रहे घृत आग।
सुना पाक मदमस्त हो,गाता ममता रागll

खण्डित हो समरस वतन,या मरे बेकसूर।
पर लोभी नेतागिरी,है आदत मज़बूरll

बने सख्त कानून अब,कँपे रूह गद्दार।
सड़े कैद बिन मौत के,वोटबैंक सरदारll

देख दंगा विभीषिका,दहला लेख `निकुंज।`
करो अंत नासूर का,मुदित वतन हो गुँजll

परिचय-डॉ.राम कुमार झा का साहित्यिक उपनाम ‘निकुंज’ है। १४ जुलाई १९६६ को दरभंगा में जन्मे डॉ. झा का वर्तमान निवास बेंगलुरु (कर्नाटक)में,जबकि स्थाई पता-दिल्ली स्थित एन.सी.आर.(गाज़ियाबाद)है। हिन्दी,संस्कृत,अंग्रेजी,मैथिली,बंगला, नेपाली,असमिया,भोजपुरी एवं डोगरी आदि भाषाओं का ज्ञान रखने वाले श्री झा का संबंध शहर लोनी(गाजि़याबाद उत्तर प्रदेश)से है। शिक्षा एम.ए.(हिन्दी, संस्कृत,इतिहास),बी.एड.,एल.एल.बी., पीएच-डी. और जे.आर.एफ. है। आपका कार्यक्षेत्र-वरिष्ठ अध्यापक (मल्लेश्वरम्,बेंगलूरु) का है। सामाजिक गतिविधि के अंतर्गत आप हिंंदी भाषा के प्रसार-प्रचार में ५० से अधिक राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक संस्थाओं से जुड़कर सक्रिय हैं। लेखन विधा-मुक्तक,छन्दबद्ध काव्य,कथा,गीत,लेख ,ग़ज़ल और समालोचना है। प्रकाशन में डॉ.झा के खाते में काव्य संग्रह,दोहा मुक्तावली,कराहती संवेदनाएँ(शीघ्र ही)प्रस्तावित हैं,तो संस्कृत में महाभारते अंतर्राष्ट्रीय-सम्बन्धः कूटनीतिश्च(समालोचनात्मक ग्रन्थ) एवं सूक्ति-नवनीतम् भी आने वाली है। विभिन्न अखबारों में भी आपकी रचनाएँ प्रकाशित हैं। विशेष उपलब्धि-साहित्यिक संस्था का व्यवस्थापक सदस्य,मानद कवि से अलंकृत और एक संस्था का पूर्व महासचिव होना है। इनकी लेखनी का उद्देश्य-हिन्दी साहित्य का विशेषकर अहिन्दी भाषा भाषियों में लेखन माध्यम से प्रचार-प्रसार सह सेवा करना है। पसंदीदा हिन्दी लेखक-महाप्राण सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’ है। प्रेरणा पुंज- वैयाकरण झा(सह कवि स्व.पं. शिवशंकर झा)और डॉ.भगवतीचरण मिश्र है। आपकी विशेषज्ञता दोहा लेखन,मुक्तक काव्य और समालोचन सह रंगकर्मी की है। देश और हिन्दी भाषा के प्रति आपके विचार(दोहा)-
स्वभाषा सम्मान बढ़े,देश-भक्ति अभिमान।
जिसने दी है जिंदगी,बढ़ा शान दूँ जान॥ 
ऋण चुका मैं धन्य बनूँ,जो दी भाषा ज्ञान।
हिन्दी मेरी रूह है,जो भारत पहचान॥

Leave a Reply