कुल पृष्ठ दर्शन : 334

मतदान-अधिकार

बाबूलाल शर्मा
सिकंदरा(राजस्थान)
*************************************************
भारत के संविधान में,दिए मूल अधिकार।
मानवता हक में रहे,लोकतन्त्र सरकार।
लोकतंत्र सरकार,लोक से निर्मित होती।
भूलो मत कर्तव्य,कर्म ही सच्चे मोती।
कहे लाल कविराय,अकर्मी पाते गारत।
मिला वोट अधिकार,बनाओ अपना भारत।

दाता ने हमको दिया,जीवन का अधिकार।
जागरूक मतदान से,लोकतंत्र साकार।
लोकतंत्र साकार,समझ अब मत की कीमत।
सोच-समझ मतदान दिखाओ अपनी हिम्मत।
कहे लाल कविराय,करे सब भला विधाता।
निभा सतत कर्तव्य,होय जागृत मतदाता।

परिचय : बाबूलाल शर्मा का साहित्यिक उपनाम-बौहरा हैl आपकी जन्मतिथि-१ मई १९६९ तथा जन्म स्थान-सिकन्दरा (दौसा) हैl वर्तमान में सिकन्दरा में ही आपका आशियाना हैl राजस्थान राज्य के सिकन्दरा शहर से रिश्ता रखने वाले श्री शर्मा की शिक्षा-एम.ए. और बी.एड. हैl आपका कार्यक्षेत्र-अध्यापन(राजकीय सेवा) का हैl सामाजिक क्षेत्र में आप `बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ` अभियान एवं सामाजिक सुधार के लिए सक्रिय रहते हैंl लेखन विधा में कविता,कहानी तथा उपन्यास लिखते हैंl शिक्षा एवं साक्षरता के क्षेत्र में आपको पुरस्कृत किया गया हैl आपकी नजर में लेखन का उद्देश्य-विद्यार्थी-बेटियों के हितार्थ,हिन्दी सेवा एवं स्वान्तः सुखायः हैl

Leave a Reply