कुल पृष्ठ दर्शन : 329

You are currently viewing कैसे पार जाऊं मैं…

कैसे पार जाऊं मैं…

अनिल कसेर ‘उजाला’ 
राजनांदगांव(छत्तीसगढ़)
******************************************************************************

जग बना आग का दरिया,

कैसे तुझे बतलाऊं मैं।

नाव है खेवनहार नहीं,

कैसे पार जाऊं मैं।

हूँ अपनों की महफ़िल में,

पर बेगाना कहलाऊं मैं।

कोई नहीं तेरे सिवा,

मन को कैसे समझाऊं मैं।

पाया रब दिल के पास तुझे,

खुशियों से कैसे झूम न जाऊं मैं॥

परिचय –अनिल कसेर का निवास छतीसगढ़ के जिला-राजनांदगांव में है। आपका साहित्यिक उपनाम-उजाला है। १० सितम्बर १९७३ को डोंगरगांव (राजनांदगांव)में जन्मे श्री कसेर को हिन्दी,अंग्रेजी और उर्दू भाषा आती है। शिक्षा एम.ए.(हिन्दी)तथा पीजीडीसीए है। कार्यक्षेत्र-स्वयं का व्यवसाय है। इनकी लेखन विधा-कविता,लघुकथा,गीत और ग़ज़ल है। कुछ रचनाएं पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं। आपकी लेखनी का उद्देश्य-सच्चाई को उजागर करके कठिनाइयों से लड़ना और हिम्मत देने की कोशिश है। प्रेरणापुंज-देशप्रेम व परिवार है। सबके लिए संदेश-जो भी लिखें,सच्चाई लिखें। श्री कसेर की विशेषज्ञता-बोलचाल की भाषा व सरल हिन्दी में लिखना है।

Leave a Reply