कुल पृष्ठ दर्शन : 190

मोदी की झोली भरी,क्योंकि विश्वास का मतदान

राकेश सैन
जालंधर(पंजाब)
*****************************************************************
२०१९के आम चुनावों में रिकार्ड तोड़ सफलता से सत्ता में वापसी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में कहा कि १३० करोड़ हिंदुस्तानियों ने फकीर की झोली भर दी। उन्होंने संकल्प जताया कि वह बद इरादे और बदनीयत से कोई काम नहीं करेंगे,और अपने लिए कभी भी कुछ नहीं करेंगे। चुनाव के समय देश में ‘नमो-नमो’ थी और जीत की विनम्रता ने माहौल को ‘नम: नम:’ बना दिया। यह देश स्वभाववत् ऐसा ही है,जिसके चोले में जेब न हो,यहां की जनता उसकी झोली भर ही देती है। बिना जेब वाली धोती धारण करने वाले गांधी को इस देश ने महात्मा बना दिया तो नेताजी सुभाष बाबू के लिए महिलाओं ने अपने गहने तक उतार कर दे दिए। विदुर नीति में ठीक ही कहा है कि-विश्वास और जन आशीर्वाद के सामने धन बल,सत्ता बल,षड्यंत्र,छल-प्रपंच बौने पड़ जाते हैं।
आम चुनावों में मोदी की जीत व विपक्ष की पराजय की मीमांसा हो रही है तो राष्ट्रवाद,हिंदुत्व,ध्रुवीकरण,सरकारी योजनाओं, विपक्ष की नकारात्मक राजनीति,विकल्प की कमी सहित अनेक मुद्दे विमर्श में हैं,लेकिन लगता है कि शायद बुद्धिजीवियों को कुछ समय के लिए अपनी खोपड़ी को आराम देना चाहिए। ये जीत इन मुद्दों के बावजूद इनसे इतर है,यह जीत है जनता के विश्वास की,वह जनता जिसने विश्वास किया उस फकीर पर जिसके चोले को जेब नहीं लगी है। जिसकी माँ आज भी दस-बीस रूपये की हवाई चप्पल डालती है,और परिवार के लोग छोटा-मोटा व्यवसाय कर जीवनयापन करते हैं। यह फकीर अपने लिए कुछ नहीं करता,उससे गलती हो सकती है,गति न्यूनाधिक होने की पूरी संभावना है परंतु नीयत साफ और इरादे नेक हैं। आखिर क्यों न विश्वास हो इस फकीर पर।
विपक्ष की ही दृष्टि से देखें तो चुनाव में मोदी के सामने अनेक चुनौतियां भी थीं। आरोप था कि बेरोजगारी रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ी,किसानों की आय नहीं बढ़ी और औद्योगिक उत्पादन में गिरावट आई। विपक्ष की मानें तो भारतीयों को नोट बंदी से काफी नुकसान उठाना पड़ा। जीएसटी को लेकर भी कई शिकायतें थीं,लेकिन विश्वास के चलते लोगों ने इन सबके लिए मोदी को जिम्मेदार नहीं माना। मोदी अपने भाषणों में लगातार कहते आए कि उन्हें ६० साल की अव्यवस्था को सुधारने के लिए पांच साल से अधिक समय चाहिए। लोगों ने उनकी बात पर विश्वास कर लिया और फकीर की झोली लबालब भर दी। लगातार दूसरी बार शानदार जीत हासिल करने वाले मोदी की तुलना १९८० के दशक के लोकप्रिय अमरीकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन से की जा सकती है,जिन्हें उस समय की आर्थिक मुश्किलों के लिए जनता ने जिम्मेदार नहीं माना।
चुनाव में एक ओर झोली वाला फकीर था,तो दूसरी ओर सूटकेस संस्कृति के प्रतीक,जो बार-बार कह रहे थे कि चौकीदार चोर है। मोदी के प्रति जनता के विश्वास का ही परिणाम दिखता है कि इस गाली-गलौच से जनता ने खुद को अपमानित होता महसूस किया। खाऊंगा,न खाने दूंगा के मोदी वचन पर जनता को इतना विश्वास था कि हजार बार झूठ दोहरा कर उसे सच बनाने वाली हिटलर के मंत्री गॉबल्स की थ्योरी ही धाराशाई हो गई। पुलवामा आतंकी हमले के बाद मोदी ने पाकिस्तान को साफ जता दिया कि उसकी सेना बहुत बड़ी गलती कर चुकी है। शुरू में इसे पाकिस्तान को लेकर अपनाई जाने वाली नीति की रस्म माना गया,परंतु बालाकोट पर हुई एयर स्ट्राईक ने उनके प्रति जनता का विश्वास का स्तर इतना ऊंचा कर दिया कि देश की सबसे पुरानी व सबसे अधिक शासन करने वाली कांग्रेस अपने साथियों के साथ उसमें आकण्ठ डूब गई। गरीबों के लिए बिजली,मकान,शौचालय,क्रेडिट कार्ड और रसोई गैस की व्यवस्था ने विश्वास की इस ईमारत की नींव पहले ही तैयार करके रखी थी। मोदी आम लोगों को विश्वास दिलवाने में कामयाब रहे कि अगर वे सत्ता में लौटते हैं तो देश सुरक्षित हाथों में रहेगा। अक्सर आम लोगों की विदेश नीति में दिलचस्पी नहीं होती है,लेकिन चुनावी रिपोर्टिंग के दौरान विदेशी मीडिया ने भी माना कि अधिकतर मतदाताओं का विचार है कि मोदी के नेतृत्व में भारत का सम्मान विदेशों में बढ़ा है। मजबूत नेता की चाहत केवल भारत में पिछले कुछ दशकों से देखने को मिल रही थी,लोग मानने लगे हैं कि कद्दावर नेता के बिना देश न तो सम्मानपूर्वक जी सकता है और न ही विकास कर सकता है। शिक्षित वर्ग के सामने रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन,चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग,जापानी राष्ट्राध्यक्ष शिंजो आबे,तुर्की के राष्ट्रपति रेचैप तैय्यप आर्दोऑन,हंगरी के विक्टर ओर्बान,ब्राजील के जैर बोलसोनारो आदि उदाहरण बनकर आए,जिनके मजबूत नेतृत्व ने अपने देशों को विकास के शिखर तक पहुंचाया। भारतीयों को मोदी के नेतृत्व में विश्वास हो गया कि डोकलाम में चीन जैसे अड़ियल पड़ौसी को झुकाने वाले मोदी उनकी यह कमी पूरी कर सकते हैं। इसी विश्वास के चलते अबकी बार लगभग हर भारतीय स्थानीय प्रतिनिधि की अनदेखी कर मोदी के नाम पर मतदान करता नजर आया।
जनता के विश्वास की शक्ति व इसमें छिपी आकांक्षाओं को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पहचाना है। तभी तो विजय भाषण में उन्होंने कहा कि आपेक्षाएं निजी हित के लिए हों तो तनाव पैदा करती हैं,परंतु किसी के प्रति जनाकांक्षाएं व जनविश्वास उस व्यक्ति को ऊर्जा प्रदान करता है। यही ऊर्जा है जो किसी नेता या सरकार को काम करने को मजबूर करता है। २०१४ में नरेंद्र मोदी ने जनता से पांच साल नहीं,बल्कि कम से कम दस साल मांगे थे ताकि वो अपनी योजनाओं को वास्तविक रूप में मूर्त रूप प्रदान कर सकें। उन्होंने गांधी जी की १५० वीं जयंती २ अक्तूबर २०१९ को स्वच्छ भारत अभियान,२०२२ को किसानों की आय दोगुना करने जैसी अनेक योजनाएं आरंभ कीं और फोकस दस सालों पर केन्द्रित रखा। विद्यार्थियों से बातचीत के दौरान जब एक युवक ने प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जताई तो मोदी ने सहज स्वभाव में कहा कि २०२४ तक कोई वैकेंसी नहीं है। लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी को गले लगाने के लिए उनसे अपनी सीट से उठने को कहा तो अपने मोदी ने जवाब दिया कि यहां पर बैठाने या उठाने का काम जनता जनार्दन करती है,कोई व्यक्ति नहीं। असल में इसी तरह के आत्मविश्वासी नेता ही जनता में विश्वास पैदा करते हैं और यही विश्वास समाज में भी आत्मविश्वास का संचार करता है। शिवाजी ने समाज का आत्मविश्वास जगाया तो अदने से मराठा मुगलों के काल बन गए,गुरु गोबिंदसिंह जी ने निर्बल कहे जाने वाले समाज को इस कदर आत्मविश्वासी बना दिया कि एक-एक सिख सवा-सवा लाख से लडऩे की हिमाकत करने लगा। भारतीय समाज और राजनीतिक नेतृत्व आज विश्वास और आत्मविश्वास से सराबोर है,ऐसे में विकसित व शक्तिशाली भारत की उम्मीद बंधवाना स्वाभाविक है।

Leave a Reply