कुल पृष्ठ दर्शन : 389

You are currently viewing इंक़लाब की डगर चले वो

इंक़लाब की डगर चले वो

डॉ.नीलिमा मिश्रा ‘नीलम’ 
इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश)

*************************************************

शहीद चंद्रशेखर आजाद पुण्यतिथि(२७ फ़रवरी)विशेष….

जगरानी ने बेटा जाया
नाम चंद्रशेखर आजाद।
अलीराजपुर जन्मस्थली
आज करें हम उनको याद।
सीताराम तिवारी के घर
ख़ुशियों की आयी सौग़ात।
भारत के कण-कण में जिसने
शब्द लिखा था ज़िंदाबाद।

भील बालकों के संग खेले
बाण धनुष लेकर तलवार।
जलियाँवाला की घटना ने
मचा दिया था हाहाकार।
इंक़लाब की डगर चले वो
गूँजा भारत ज़िंदाबाद।
जगरानी ने बेटा जाया
नाम चंद्रशेखर आजाद॥

असहयोग आंदोलन से जब
गांधी जी ने खींचा हाथ।
बसे ओरछा के जंगल में
मित्र कई थे उनके साथ।
चौरी-चौरा की घटना से
व्यथित हुए बिस्मिल आजाद।
जगरानी ने बेटा जाया
नाम चंद्रशेखर आजाद॥

भगत सिंह,अश्फ़ाक,लाहिंडी
संग किये काकेरी कांड।
एच एस आर ए गठित किए तब
किया सांडर्स हत्याकांड ।
लाला जी की मौत का बदला
लेकर हुए सभी दिल शाद।
जगरानी ने बेटा जाया
नाम चंद्रशेखर आजाद॥

बटुकेश्वर आजाद भगत ने
किया असेंम्बली में विस्फोट।
क्रांतिकारियों ने पहुँचाई
बहरी सरकारों को चोट।
राजगुरू,सुखदेव,भगत को
करती सारी दुनिया याद।
जगरानी ने जाया बेटा
नाम चंद्रशेखर आजाद॥

हुई भयंकर गोलीबारी
अल्फ्रेड पार्क हुआ हैरान।
दाग़ी गोली कानपटी पे
हुए चंद्रशेखर बलिदान।
रक्त तुम्हारा बहा धरा पे
माटी पुण्य इलाहाबाद।
जगरानी ने बेटा जाया
नाम चंद्रशेखर आजाद॥

परिचय-डॉ.नीलिमा मिश्रा का साहित्यिक नाम नीलम है। जन्म तारीख १७ अगस्त १९६२ एवं जन्म स्थान-इलाहाबाद है। वर्तमान में इलाहाबाद स्थित साउथ मलाका (उत्तर प्रदेश) बसी हुई हैं। स्थाई पता भी यही है। आप एम.ए. और पी-एच.डी. शिक्षित होकर केन्द्रीय विद्यालय (इलाहाबाद) में नौकरी में हैं। सामाजिक गतिविधि के निमित्त साहित्य मंचन की उपाध्यक्ष रहीं हैं। साथ ही अन्य संस्थाओं में सचिव और सदस्य भी हैं। इनकी लेखन विधा-सूफ़ियाना कलाम सहित ग़ज़ल,गीत कविता,लेख एवं हाइकु इत्यादि है। एपिग्रेफिकल सोसायटी आफ इंडिया सहित कई पत्र-पत्रिका में विशेष साक्षात्कार तथा इनकी रचनाओं का प्रकाशन हो चुका है। ब्लॉग पर भी लिखने वाली डॉ. मिश्रा की विशेष उपलब्धि-विश्व संस्कृत सम्मेलन (२०१५,बैंकाक-थाईलैंड)और कुम्भ मेले (प्रयाग) में आयोजित विश्व सम्मेलन में सहभागिता है। लेखनी का उद्देश्य-आत्म संतुष्टि और समाज में बदलाव लाना है। आपके लिए प्रेरणा पुंज-डॉ. कलीम कैसर हैं। इनकी विशेषज्ञता-ग़ज़ल लेखन में है,तो रुचि-गायन में रखती हैं। 

Leave a Reply