नीर लिए नैनों में

सुदामा दुबे सीहोर(मध्यप्रदेश) ******************************************* वेदना के स्वर लिए वो श्वांस के सितार पर,हिये से अधीर हुई लुटे से दयार पर। नीर लिए नैनों में कर रही विलाप वो,देख रही बार-बार बिखरी-सी बहार पर। तोड़ गए रिश्ते सभी पात सुमन शाख से,दूर को गए कहीं वो बैठ रथ बयार पर। छाँव से हुई विहीन काँप रही ताप … Read more

जलते मुझे अंगार मिले

सुदामा दुबे सीहोर(मध्यप्रदेश) ******************************************* चंदन मैंने चूमना चाहा लिपटे व्याल हजार मिले,अम्बर मैंने छूना चाहा जलते मुझे अंगार मिले। कुदरत की मैंने देखी है रीत निराली-सी भाई,फूलों को सहलाना चाहा कंटक मुझे प्रहार मिले। बंजारे-सा घूमा करता मैं तो सारी दुनिया में,घर में जब रहना चाहा शक करते मुझे दीवार मिले। रिंदों की बस्ती से अक्सर … Read more

बातें रीति-नीति ज्ञान की

सुदामा दुबे सीहोर(मध्यप्रदेश) ******************************************* विश्व पुस्तक दिवस स्पर्धा विशेष…… किताबें बताती बातें रीति-नीति ज्ञान की,कहानियाँ सुनाती बातें आन-बान-शान की। वित्त विधि भाषा संग गौरव इतिहास का,भौतिकी भूगोल भार बातें अंक मान की। फूल पात शाख लता वर्णन है बेल का,कली का किलोल इनमें बातें अलि गान की। पालकी वरूथी वाजि बैलगाड़ी और ताँगा,लिखी हुई इनमें बातें … Read more

चंचल-चपला चंद्रमुखी

सुदामा दुबे सीहोर(मध्यप्रदेश) ******************************************* चंचल-चपला-सी चंद्रमुखी,फूलों-सी लगे महकी-महकी।गुलमोहर-सा सिंदूरी बदन,हिये प्रीत अगन दहकी-दहकी॥ निकसी श्रृंगार किए घर से,अपने प्रीतम से मिलने को।गुलनार सुघड़ मनमोहिनी-सी,भावों से भरी गहकी-गहकी॥चंचल-चपला-सी… रसना से मौन लिए गौरीअधरन पर प्यास छुपाये हुए।कजरारी-सी बिखरे अलकें,मतवारी लगे बहकी-बहकी॥चंचल-चपला-सी… अल्हड़-अलबेली बावरी-सी,यौवन में चूर हुई अपने।अँखियन से इत-उत को ताँके,पंछी-सी लगे चहकी-चहकी॥चंचल-चपला-सी… बिंदिया दमके घन बिजुरी-सी,झूमे … Read more

नैना मतवारे

सुदामा दुबे सीहोर(मध्यप्रदेश) ******************************************* कैश तेरे कारे कजरारे,झूमे अल्हड़ झोंरे से !गाल गुलाबी गोरे-गोरे,दमक रहे मरू धोंरे से!! चमके तेरा बदन सिंदूरी,गुलमोहर के फूलों-सा!झीनी-झीनी चुनर तेरी,अंग दिखाये कोरे से!! गोल-गोल नैना मतवारे,सागर से नीले-नीले!तीर के जैसी पलकें तेरी,घाव करे हिये होरे से!! सुर्ख सुघड़ से होंठ रसीले,दहक रहे अंगारे से!बोल है तेरे सरस सुरीलेगुँजन करते भोंरे … Read more

महुआ मस्ती करने लगा

सुदामा दुबे सीहोर(मध्यप्रदेश) ******************************************* मीठे-मीठे फल से अपने,गोद मही की भरने लगा।महक लिए मादक मतवारी,महुआ मस्ती करने लगा॥ सरस सारिका राग छेड़ रही,नव किसलय की ओट लिए।बौर देख बौराई शाखें,अंब से आसव झरने लगा॥ अमलतास हुआ पीला-पीला,सिंदूरी खिला फूल पलाश।चटक रंग की चादर ओढ़े,गुलमोहर हिये हरने लगा॥ दहक रहा अंगारे जैसादिनकर अपने यौवन में।दंभ हुआ भारी … Read more

चुभन

सुश्री नमिता दुबेइंदौर(मध्यप्रदेश)******************************************** सारिका इंदौर मे जन्मी भारतीय संस्कारों में घड़ी रुड़की से आई.आई.टी. कर अमेरिका की एक नामी कम्पनी कार्यरत थी, कार्य के दौरान ही उसका परिचय सूरज से हुआ था। विचारों की समता परिणय में परिलक्षित हुई। उन्होंने अपनी बेटी निकिता को भी विदेशी मिट्टी में स्वदेशी संस्कारों की सौंधी महक से पोषित … Read more

आधार है हिंदी

सुदामा दुबे सीहोर(मध्यप्रदेश) ******************************************* अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस स्पर्धा विशेष…. वाणी का श्रृंगार है हिंदी,जीवन का आधार है हिंदी। निश्छल निर्मल सरिता जैसी,सरस सुधा की धार है हिंदी। ममता इसमें अपनेपन की,माँ का लाड़-दुलार है हिंदी। सौरभ इसमें भाँति-भाँति की,पुष्पों का एक हार है हिंदी। जन से जन को जोड़ने वाली,एक ऊर्जा का तार है हिंदी। लगे … Read more

रास्ता भटक गया

सुदामा दुबे सीहोर(मध्यप्रदेश) ******************************************* यादों के कोहरे में रास्ता भटक गया,बिसरी हुई बातों में आज फिर अटक गया! बीत गई थी सदियाँ जिनको भूले हुए,उनके ही आँगन में काँरवा पटक गया! कर गया प्रहार ऐसा पतझड़ मन उपवन में,खुशियों के पल हमारे हाथ से झटक गया! तिनके जोड़े थे हमने आशियाँ बनाने को,बेरहम जमाने की आँखों … Read more

मेरे हमसफ़र

पूनम दुबेसरगुजा(छत्तीसगढ़) **************************** काव्य संग्रह हम और तुम से….. मेरे हमसफ़रमेरा प्यार…।साथ तुम्हारा पाया है,कटता कैसे तुम बिन,इतनी कठिन ऐसी डगर।ओ मेरे हमसफ़र… छूटा जब बाबुल का आँगन,संग तुम्हारे आ गई मैंहर पल तुमने साथ दिया है,मिलती रही नई डगर…।मेरे हमसफ़र… कितना भी उलझी रिश्तों में,हर पल मुझे समझते रहेअपनी आँखों से मुझको,दुनिया तुम दिखलाते रहेकटता … Read more