कुल पृष्ठ दर्शन : 142

ये कैसी जवानी है…?

आरती जैन
डूंगरपुर (राजस्थान)
*********************************************

अलीगढ़ में मासूम बेटी की घटना पर आधारित……
हाथ लगाया
तो डर गई,
बाहर निकाला
तो मर गईl

मछली नहीं यह
लड़की की कहानी है,
नोंच दिया मासूम को
ये कैसी जवानी है ?

कौन-सा सिखाता
है तुम्हें मजहब,
दिखाओ हैवानियत
का तुम यह करतबl

ढंके बदन की
करते हैं जो पैरवी,
डाईपर पहनने की उम्र में
मनाई मासूम की तेरहवींl

परायी बेटी को जब
तुम्हारे हाथ नोंचते हैं,
एक बेटी घर में भी है
क्यूँ शैतान नहीं सोचते हैंl

जब-जब नोंचेंगे
नारी को यह कपूत,
बेटी चीरेगी तुम्हें
बन कर माँ की सपूतl

शुक्र मनाओ बेटी
रखती है तुम पर तरस,
सुधर जाओ वरना बन कर
काली जाएगी तुम पर बरसl

हाथ लगाया तो
वह डर गई…l
बाहर निकाला तो
वह मर गई…ll

परिचय : श्रीमती आरती जैन की जन्म तारीख २४ नवम्बर १९९० तथा जन्म स्थली उदयपुर (राजस्थान) हैl आपका निवास स्थान डूंगरपुर (राजस्थान) में हैl आरती जैन ने एम.ए. सहित बी.एड. की शिक्षा भी ली हैl आपकी दृष्टि में लेखन का उद्देश्य सामाजिक बुराई को दूर करना हैl आपको लेखन के लिए हाल ही में सम्मान प्राप्त हुआ हैl अंग्रेजी में लेखन करने वाली आरती जैन की रचनाएं कई दैनिक पत्र-पत्रिकाओं में लगातार छप रही हैंl आप ब्लॉग पर भी लिखती हैंl

Leave a Reply